scorecardresearch
 

6 जून तक हो जाएगा टीम इंडिया के नए कोच का ऐलान

बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के कोलकाता स्थित घर पर सोमवार को बैठक के बाद सेक्रेटरी अनुराग ठाकुर ने कहा कि टीम डायरेक्टर समेत टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ की घोषणा छह 6 तक कर दी जाएगी.

Advertisement
X
टीम इंडिया को बांग्लादेश दौरे से पहले नया कोच मिल पाएगा
टीम इंडिया को बांग्लादेश दौरे से पहले नया कोच मिल पाएगा

बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के कोलकाता स्थित घर पर सोमवार को बैठक के बाद सेक्रेटरी अनुराग ठाकुर ने कहा कि टीम डायरेक्टर समेत टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ की घोषणा छह 6 तक कर दी जाएगी. इसके एक दिन बाद टीम बांग्लादेश दौरे पर रवाना होगी.

Advertisement

ठाकुर ने कहा, ‘टीम इंडिया 5 जून को यहां आएगी. अगले दिन फिटनेस टेस्ट होगा और टीम 7 जून को बांग्लादेश रवाना होगी. टीम डायरेक्टर और सपोर्ट स्टाफ की घोषणा इससे पहले की जाएगी.’ उन्होंने कहा, ‘मैं आईपीएल के आठवें टूर्नामेंट के सफल आयोजन के बाद यहां निजी तौर पर अध्यक्ष से मिलने आया था.’ आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला भी बीसीसीआई सचिव के साथ डालमिया के आवास पर आए थे लेकिन वह जल्दी चले गए.

गांगुली का नाम तय
सूत्रों ने बताया कि डालमिया ने सलाहकार के लिए सौरव गांगुली का नाम फाइनल तय कर लिया है, जबकि अभी दो नामों पर अभी चर्चा चल रही है. सोमवार की बैठक में इन दो नामों के लिए सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री के नामों पर चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि डालमिया मंगलवार तक सलाहकार के नाम तय कर लेंगे.

Advertisement

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement