टीम इंडिया के जून में होने वाले बांग्लादेश दौरे की तारीखों का ऐलान हो गया है. भारतीय टीम वहां एक टेस्ट और तीन वनडे खेलेगी. आईसीसी वर्ल्ड कप के बाद यह टीम इंडिया का पहला विदेश दौरा होगा.
#IndvsBan - Test match at Fatullah (June 10-14), 1st ODI (June 18), 2nd ODI (June 21), 3rd ODI (June 24). All ODIs will be played at Mirpur
— BCCI (@BCCI) May 4, 2015
भारत और बांग्लादेश का एकमात्र टेस्ट फातुल्ला में 10 जून को शुरू होगा. इसके बाद वनडे सीरीज की शुरुआत होगी. तीनों वनडे 18, 21 और 24 को मीरपुर में खेले जाएंगे. तीनों ही मैच डे-नाइट होंगे और इन सभी मैचों के लिए अगला दिन रिजर्व-डे के तौर पर सुरक्ष्िात रखा गया है, ताकि बारिश से खलल पड़ने की हालत में मैच रद्द न करना पड़े.
बांग्लादेश दौरे से पहले मिलेगा नया कोच
इस दौरे से पहले टीम इंडिया को डंकन फ्लेचर की जगह अपना नया कोच मिल जाने की भी उम्मीद है. टीम इंडिया के साथ फ्लेचर का कार्यकाल वर्ल्ड कप में खत्म हो गया था. BCCI सचिव अनुराग ठाकुर ने पूरी उम्मीद जताई है कि टीम इंडिया के नए कोच को जून में होने वाले टीम इंडिया के बांग्लादेश दौरे से पहले चुन लिया जाएगा. इसके लिए बीसीसीआई ने सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली और रवि शास्त्री जैसे पूर्व क्रिकेटरों की कमिटी बनाई है. नए कोच के नाम पर बीसीसीआई इन दिग्गजों से राय लेगी.