टीम इंडिया की नजर वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लोरिडा में होने वाले दोनों टी20 मैच जीतकर आईसीसी टी20 अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में नंबर वन टीम न्यूजीलैंड की बराबरी करने पर है.
अगर इंडिया ने जीतें दोनों मैच
दोनों मैच जीतने पर महेंद्र सिंह धोनी की टीम 132 अंकों के साथ न्यूजीलैंड की बराबरी तो कर लेगी, लेकिन दशमलव स्थान तक गणना करने पर दूसरे स्थान पर काबिज रहेगी.
अगर वेस्टइंडीज ने जीतें दोनों मैच
उधर वेस्टइंडीज अगर दोनों मैच जीत लेता है, तो वो भारत को तीसरे नंबर पर खदेड़कर खुद दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा. 1-1 से सीरीज ड्रा रहने पर भारत 128 अंकों के साथ दूसरे और वेस्टइंडीज 123 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बना रहेगा.
वेस्टइंडीज की कप्तानी कार्लोस ब्रैथवेट कर रहे हैं, जिन्होंने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ लगातार चार छक्के लगाकर अपनी टीम को वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट जिताया था.
बल्लेबाजों की रैंकिंग में कोहली पहले स्थान पर
आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत के विराट कोहली 837 अंकों के साथ नंबर वन पोजिशन पर बने हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच विराट से 34 अंक पीछे दूसरे नंबर पर हैं.
गेंदबाजों में वेस्टइंडीज के सैम्युल बद्री 790 अंकों के साथ नंबर वन टी20 बॉलर हैं, जबकि भारत के तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दूसरे नंबर पर हैं.
आईसीसी टी20 अंतर्राष्ट्रीय टीम रैंकिंग:
1. न्यूजीलैंड (132 अंक)
2. भारत (128 अंक)
3. वेस्टइंडीज़ (122 अंक)
4. दक्षिण अफ्रीका (119 अंक)
5. इंग्लैंड (116 अंक)