भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया. मुकाबले के पांचवें दिन (24 जुलाई) बारिश के चलते एक भी गेंद का खेल नहीं हो पाया. मुकाबले के ड्रॉ होने के साथ ही भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया. भारत ने डोमिनिका में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 141 रनों से जीत हासिल की थी.
इस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 365 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम ने चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक दो विकेट पर 76 रन बनाए थे. भारतीय फैन्स को उम्मीद थी पांचवें दिन टीम इंडिया बाकी आठ विकेट लेकर मेजबानों का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ कर देगी, लेकिन रुक-रुक हो रही बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया. भारत वेस्टइंडीज को उसके घर में केवल एक बार क्लीन स्वीप कर सका है. साल 2019 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने दोनों टेस्ट मैच जीते थे.
𝗨𝗣𝗗𝗔𝗧𝗘
— BCCI (@BCCI) July 24, 2023
The rain plays spoilsport as the Play is Called Off on Day 5 in the second #WIvIND Test! #TeamIndia win the series 1-0! 👏 👏 pic.twitter.com/VKevmxetgF
टीम इंडिया ने विराट कोहली के शानदार 121 रनों की की बदौलत अपनी पहली पारी में 438 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने पहली पारी में 255 रन बनाए, जिसके चलते भारत को 183 रनों की लीड मिली थी. इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 181 रनों पर घोषित कर दी और वेस्टइंडीज को एक बड़ा टारगेट दिया. पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने किया ये कारनामा
वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी धरती पर भारत की यह लगातार पांचवीं टेस्ट सीरीज जीत है. वेस्टइंडीज को आखिरी बार अपनी जमीन पर टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत साल 2002 में हासिल हुई थी. उसके बाद से भारत का पूरी तरह दबदबा रहा है. देखा जाए तो वेस्टइंडीज की टीम अपने घर में 21 सालों से भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट नहीं जीत पाई.
साल 2006 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने कैरेबियाई धरती पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से जीत हासिल की. फिर साल 2011 में टीम इंडिया ने एमएस धोनी की कप्तानी में वेस्टइंडीज में 1-0 से सीरीज जीता. वहीं 2016 और 2019 के सीरीज में विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने 2-0 के अंतर से लगातार दो टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की. अब रोहित शर्मा की टीम ने 1-0 से जीत हासिल कर इस सिलसिले को बरकरार रखा है. ओवरऑल भारत की वेस्टइंडीज की धरती पर यह छठी टेस्ट सीरीज जीत रही.
वेस्टइंडीज में भारत का प्रदर्शन (टेस्ट सीरीज)
1953 वेस्टइंडीज 1-0 (5) से जीता
1962 वेस्टइंडीज 5-0 (5) से जीता
1971 भारत की 1-0 (5) से जीत
1976 वेस्टइंडीज 2-1 (4) से जीता
1983 वेस्टइंडीज 2-0 (5) से जीता
1989 वेस्टइंडीज की 3-0 (4) से जीत
1997 वेस्टइंडीज 1-0 (5) से जीता
2002 वेस्टइंडीज 2-1 (5) से जीता
2006 भारत की 1-0 (4) से जीत
2011 भारत की 1-0 (3) से जीत
2016 भारत 2-0 (4) से जीता
2019 भारत की 2-0 (2) से जीत
2023 भारत की 1-0 (2) से जीत
21वीं सदी में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 30 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे 16 में जीत और सिर्फ दो में हार मिली है. कुल मिलाकर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 100 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे 23 में जीत और 30 में हार मिली, जबकि 47 मैच ड्रॉ रहे. वेस्टइंडीज की धरती पर भारत ने 53 टेस्ट मैचों में 17 में जीत हासिल की, वहीं नौ में हार का सामना करना पड़ा. कुल मिलाकर 21वीं सदी में भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ दो टेस्ट मैच हारा है.
दूसरे टेस्ट मैच का हाल
भारतीय टीम- पहली पारी: 438 और दूसरी पारी: 181/2 (d)
वेस्टइंडीज टीम- पहली पारी: 255 और दूसरी पारी: 76/2
नतीजा: ड्रॉ
वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया का शेड्यूल
पहला वनडे- 27 जुलाई, ब्रिजटाउन
दूसरा वनडे- 29 जुलाई, ब्रिजटाउन
तीसरा वनडे- 1 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन
पहला टी20- 3 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन
दूसरा टी20- 6 अगस्त, गुयाना
तीसरा टी20- 8 अगस्त, गुयाना
चौथा टी20- 12 अगस्त, फ्लोरिडा
पांचवां टी20- 13 अगस्त, फ्लोरिडा