scorecardresearch
 

2012 के बाद पहली बार बिना स्पिन गेंदबाज के मैदान पर उतरी टीम इंडिया

विराट कोहली ने जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे आखिरी मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में किसी भी स्पिन गेंदबाज को मौका नहीं दिया है.

Advertisement
X
कोहली और जडेजा
कोहली और जडेजा

Advertisement

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप की कगार पर खड़ी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे आखिरी मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में किसी भी स्पिन गेंदबाज को मौका नहीं दिया है.

कोहली ने रोहित शर्मा की जगह अजिंक्य रहाणे और एकमात्र स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की जगह भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. यह पिछले 6 साल में दूसरा मौका है जब भारतीय टीम बिना किसी स्पिन गेंदबाज के मैदान पर उतरी है. इससे पहले साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया बिना स्पिनर के मैदान पर उतरी थी.

बिना स्पिनर के टीम इंडिया

1.भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया , पर्थ,  2011-12

2.भारत बनाम साउथ अफ्रीका , जोहानिसबर्ग, 2017-18

2012 में पर्थ के मैदान पर खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरी थी. उस मुकाबले में जहीर खान, इशांत शर्मा, उमेश यादव और विनय कुमार को मौका दिया गया था.

Advertisement

इस मैच में टीम इंडिया चार तेज गेंदबाज और एक ऑलराउंडर के साथ मैदान पर उतरी है. अफ्रीका की तरफ से भी इस मैच में स्पिनर केशव महाराज की जगह तेज गेंदबाज एंडिले फेहलुकवायो टीम में शामिल है.

Advertisement
Advertisement