scorecardresearch
 

India vs Australia: वर्ल्ड कप का फाइनल रिहर्सल, अब कहीं भी चूके तो टीम इंडिया पर पड़ेगा भारी

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज मोहाली में खेला जाना है. मैच शाम 7.00 बजे से शुरू होना है. अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम है. टीम इंडिया के लिए अब किसी भी प्रकार की गलती की गुंजाइश नहीं है...

Advertisement
X
Team India (Twitter)
Team India (Twitter)

India vs Australia: भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलना है. उसकी तैयारियां भी जोरों पर करनी है. इस वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीमित ओवर्स (वनडे,टी20) की सीरीज भी खेलना है.

Advertisement

सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलना है. इसका पहला मैच आज (20 सितंबर) को ही मोहाली में खेला जाएगा. यह दोनों ही सीरीज टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप का फाइनल रिहर्सल रहने वाली है. इसमें खासकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज काफी अहम है.

रोहित शर्मा की कप्तानी और राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम अब यहां से कोई भी गलती नहीं करना चाहेगी. यदि कोई गलती या चूक होती है, तो यह टीम इंडिया पर काफी भारी पड़ सकती है. एशिया कप तक भारतीय टीम एक्सपेरिमेंट के नाम पर कई गलतियां करती आई है. इसका खामियाजा भी उसे भुगतना पड़ा है. रिकॉर्ड 7 बार की चैम्पियन भारतीय टीम एशिया कप में इस बार फाइनल तक भी नहीं पहुंच सकी.

भारतीय टीम का एशिया कप में बुरा हाल

Advertisement

एशिया कप में भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में दो मैच खेले और दोनों जीते थे. मगर सुपर-4 में आते ही टीम की हालत खराब हो गई. उसे पहले पाकिस्तान ने हराया. इसके बाद श्रीलंका ने भी करारी शिकस्त दी. यहां भारतीय टीम एकमात्र मैच जीत सकी, जिसमें अफगानिस्तान को हराया था. ऐसे में भारतीय टीम को यदि वर्ल्ड कप चैम्पियन बनना है, तो अब यहां से किसी भी तरह की गलती से बचना होगा.

एशिया कप में भारतीय टीम

ग्रुप स्टेज
पाकिस्तान टीम को 5 विकेट से हराया
हॉन्ग कॉन्ग टीम को 40 रनों से हराया

सुपर-4 स्टेज
पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया
श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट से हार मिली
अफगानिस्तान को 101 रनों से हराया

11 दिन के ब्रेक के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज

एशिया कप के बाद भारतीय टीम को 11 दिन का ब्रेक मिला. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ आज (20 सितंबर) से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस साल वर्ल्ड कप भी डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में ही होना है. ऐसे में मजबूत टीम के खिलाफ भारतीय टीम की यह सीरीज बेहद अहम होने वाली है.

वर्ल्ड कप से पहले 5 दिन का ब्रेक और अफ्रीका सीरीज

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के ठीक बाद साउथ अफ्रीका टीम भी भारत दौरे पर आएगी. तीन दिन के गैप के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका से तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलना है. ऐसे में इन दो सीरीज के 6 मैचों में भारतीय टीम के पास अपने प्लान और रणनीति को आजमाने का पूरा समय होगा. टीम इंडिया साउथ अफ्रीका से 11 अक्टूबर को आखिरी मैच खेलेगी.

इसके बाद भारतीय टीम को 5 दिन का ब्रेक मिलेगा. इसमें उसे ऑस्ट्रेलिया पहुंचना होगा. इसके बाद 17 और 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से दो वॉर्मअप मैच खेले जाएंगे. जबकि टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच पाकिस्तान से ही 23 अक्टूबर को होगा.

ऑस्ट्रेलिया टीम का भारत दौरा

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (तीन टी20 मैचों की सीरीज)

पहला टी20 मैच (20 सितंबर) - मोहाली
दूसरा टी20 मैच (23 सितंबर) - नागपुर
तीसरा टी20 मैच (25 सितंबर) - हैदराबाद

साउथ अफ्रीका टीम का भारत दौरा

भारत बनाम साउथ अफ्रीका (तीन टी20 मैचों की सीरीज)

पहला टी20 मैच (28 सितंबर) - तिरुवनन्तपुरम
दूसरा टी20 मैच (2 अक्टूबर) - गोवाहाटी
तीसरा टी20 मैच (4 अक्टूबर) - इंदौर

भारत बनाम साउथ अफ्रीका (तीन वनडे मैचों की सीरीज)

पहला वनडे मैच (6 अक्टूबर) - लखनऊ
दूसरा वनडे मैच (9 अक्टूबर) - रांची
तीसरा वनडे मैच (11 अक्टूबर) - दिल्ली

Advertisement

भारतीय टीम वर्ल्ड कप से ठीक पहले दो वॉर्म-अप मैच खेलेगी

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - 17 अक्टूबर - गाबा
भारत बनाम न्यूजीलैंड - 19 अक्टूबर - गाबा

 

Advertisement
Advertisement