टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा की कोरोना की रिपोर्ट एक बार फिर पॉजिटिव आई है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद से खेलने वाले साहा दो हफ्ते तक आइसोलेशन में थे. आईपीएल-14 के दौरान वह कोरोना से संक्रमित हो गए थे. आइसोलेशन से बाहर आने के लिए साहा की कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव होनी चाहिए.
हालांकि उनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं. शुरू में उनको बुखार हुआ था, जो अब ठीक हो चुका है. साहा को फिर से दिल्ली में आइसोलेशन में रहना होगा और डॉक्टर उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं. ऋद्धिमान साहा साहा जब आईपीएल के दौरान कोरोना से संक्रमित हुए थे, तब उन्होंने कहा था कि वह और उनका परिवार डरा हुआ था. हालांकि मेडिकल स्टाफ ने साहा का ख्याल रखा और अब वह ठीक हो चुके हैं.
बेटी ने बनाई थी ड्रॉइंग
ऋद्धिमान साहा की बेटी मिया ने एक ड्रॉइंग तैयार की थी. नन्ही मिया ने 'सुपरमैन' बनाया था, जो कोरोना वायरस से लड़ रहा है. साहा ने ड्रॉइंग को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. उन्होंने लिखा, ' इस समय यही मेरे लिए मेरी पूरी दुनिया है. मिया अपनी दुआएं भेज रही है. मैं आप सभी को दुआओं और संदेशों के लिए धन्यवाद देता हूं. आप सबके प्रति आभार.'
इंग्लैंड जाने पर सस्पेंस
साहा इंग्लैंड जाने वाली टीम इंडिया का हिस्सा हैं. इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. हालांकि साहा इंग्लैंड तभी जाएंगे अगर वह फिट घोषित होते हैं.
बीसीसीआई पहले ही साफ कर चुकी है कि इंग्लैंड जाने वाले खिलाड़ियों की कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव होना जरूरी है. अगर कोई खिलाड़ी मुंबई पहुंचने पर पॉजिटिव पाया जाता है तो वह अपने आपको दौरे से बाहर समझे. बता दें कि इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी मुंबई में बायो-बबल में रहेंगे.