scorecardresearch
 

Team India WTC Final Scenario: WTC फाइनल में भारत का पहुंचना पक्का, बना ये समीकरण... ऑस्ट्रेल‍िया को सरप्राइज देगा श्रीलंका

All Team WTC Final Qualification scenario: वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप की प्वाइंट्स टेबल (WTC Points Table 2023-25) में भारत का हाल कैसा है? भारतीय टीम समेत कौन सी टीमें फाइनल में पहुंचने की दावेदार हैं? भारत के लिए कौन सी टीम चुनौती बन सकती है, आइए आपको बताते हैं.

Advertisement
X
All Team WTC Final Qualification scenario (Getty)
All Team WTC Final Qualification scenario (Getty)

All Team WTC Final Qualification scenario: वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप की प्वाइंट्स टेबल (WTC Points Table 2023-25) में टीम इंड‍िया की स्थ‍ित‍ि कई टीमों से बेहतर है. बांग्लादेश संग हुई सीरीज के बाद भारतीय टीम फ‍िलहाल ताजा WTC प्वाइंट्स टेबल में सबसे टॉप पर है. 

Advertisement

WTC खिताब जीतने में भारत के सामने सबसे बड़ी बाधा ऑस्ट्रेलिया है. अब तक का जो समीकरण बन रहा है, उससे ऐसा लग रहा है कि फाइनल में दोनों टीमों की भिड़ंत हो सकती है. ऐसे में भारत को कंगारू टीम से फाइनल में सावधान रहना होगा. दरअसल, ऑस्ट्रेल‍िया की टीम जब फाइनल खेलती है,उसकी शारीरिक भाषा चैम्पियनों की तरह हो जाती है. 

क्योंकि कंगारू टीम को फाइनल में जीत की आदत होती है. किसी भी प्रतिष्ठित फाइनल के 'करो या मरो' मुकाबलों में ऑस्ट्रेल‍िया टीम अक्सर किला फतह कर ही जाती है. भारतीय टीम की मुलाकात न्यूजीलैंड संग टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेल‍िया से होगी, जहां दोनों देशों के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी होगी. जो 22 नवंबर से 7 जनवरी के बीच होगी. ऐसे में ऑस्ट्रेल‍िया को भारतीय टीम बुरी तरह से रौंदती है (5-0 समझें) तो कंगारू टीम का लगातार दूसरी बार WTC फाइनल खेलने का सपना टूट सकता है. 

Advertisement

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से सीरीज क्लीन स्वीप करने के बाद 2023-2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप राउंड में टॉप पोजीशन हास‍िल की थी. WTC का फाइनल 11 जून से 16 जून के बीच लंदन के लॉर्ड्स में होना है. वहीं इस फाइनल के लिए जरूरत होने पर एक रिजर्व डे भी रखा गया है. 

Team india
बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में रौंदने वाली भारतीय टीम (PTI)

भारत और ऑस्ट्रेल‍िया फ‍िलहाल WTC फाइनल के लिए फेवरेट माने जा रहे हैं. लेकिन इसके लिए दूसरी टीम भी जोर आजमाइश करेंगी. पाकिस्तान के ख‍िलाफ इंग्लैंड को 3 टेस्ट खेलने हैं. वहीं बांग्लादेश को अपने घर में साउथ अफ्रीका से दो टेस्ट मैचों की सीरीज WTC राउंड के तहत खेलनी है. 

श्रीलंका भी इस बार WTC फाइनल में पहुंचने के लिए फेवरेट बनती दिख रही है. आखि‍र कैसे ऑस्ट्रेल‍िया का खेल श्रीलंका बिगाड़ सकती है, इसे समझने के लिए सभी टीमों की स्थ‍ित‍ि समझें...

WTC

भारत के लिए WTC फाइनल का समीकरण 
भारत ने WTC 2023-25 के तहत 11 मैच खेले हैं, इनमें उसे 8 मैच जीते हैं, दो मुकाबलों में हार मिली है, वहीं एक मैच ड्रॉ पर छूटा है. भारत का प्वाइंट्स पर्सेंटेज इस समय 74.24 है. न्यूजीलैंड संग 3 और ऑस्ट्रेल‍िया से 5 मुकाबलों के साथ कुल 8 टेस्ट भारतीय टीम को WTC फाइनल से पहले खेलने हैं. ऐसे में इन 8 मैचों में से भारतीय टीम को 3 मुकाबले ही जीतने हैं. 

Advertisement

ऑस्ट्रेल‍िया के लिए WTC फाइनल का समीकरण 
ऑस्ट्रेल‍िया इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप के प्वाइंट्स टेबल में नंबर 2 पर है. उसने 12 में से 8 मैच जीते हैं, वहीं 3 में उसे हार और तो एक मैच ड्रॉ रहा है. ऑस्ट्रेल‍िया का प्वाइंट्स पर्सेंटेज 62.50 है. 

ऑस्ट्रेल‍िया को फाइनल में पहुंचने के लिए अपने 7 शेष मैचों से 4 जीतने होंगे. भारत से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम जनवरी फरवरी में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा लेने के लिए श्रीलंका जाएगी. 

WTC

श्रीलंका के लिए WTC फाइनल का समीकरण 
श्रीलंका ने हाल में लगातार 3 टेस्ट मैचों की सीरीज जीती हैं. अब श्रीलंका 55.26 प्वाइंट्स पर्सेंटेज  के साथ नंबर 3 पर है. लंका ने हाल में न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया. वहीं श्रीलंका को WTC फाइनल में पहुंचने के लिए अपने 4 मैचों से 3 मैच जीतने होंगे. श्रीलंका को अब 2 टेस्ट साउथ अफ्रीका से नवंबर दिसंबर में उनके घर में खेलने हैं. वहीं ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम श्रीलंका से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए जनवरी फरवरी में आएगी. 

mendis

साउथ अफ्रीका के लिए WTC फाइनल का समीकरण 
साउथ अफ्रीका के प्वाइंट्स पर्सेंटेज 38.89 हैं. उसको बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान से 2-2 टेस्ट WTC राउंड के तहत खेलने हैं. अगर वह 6 में से 5 मुकाबले जीतते हैं, तो वह WTC फाइनल की रेस में आ सकते हैं. 

Advertisement

न्यूजीलैंड के लिए WTC फाइनल का समीकरण 
वहीं न्यूजीलैंड WTC के इस राउंड में अपने 8 टेस्ट में केवल 3 जीते हैं. उनका प्वाइंट्स पर्सेंटेज 37.50 है. श्रीलंका से 2-0 से हारकर उनकी स्थ‍ित‍ि काफी दयनीय हो गई है. कीवी टीम को अब इस WTC राउंड में 3 मैच भारत से और 3 इंग्लैंड से धर में खेलने हैं. उसे WTC फाइनल की रेस में बने रहने के लिए सभी 6 मैच जीतने होंगे. 

इंग्लैंड के लिए WTC फाइनल का समीकरण 
इंग्लैंड की टीम ने अब तक 16 टेस्ट वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप के तहत अब तक 16 मैच खेले हैं. इसमें 8 जीत, 7 हार एक मैच ड्रॉ रहा है. उसका प्वाइंट्स पर्सेंटेज 42.19 है. अब इंग्लैंड को पाकिस्तान संग तीन मैचों की सीरीज खेलनी है. वहीं न्यूजीलैंड से तीन मैचों की सीरीज अपने घर में खेलनी है. अगर अंग्रेज टीम अपने सभी 6 मैच जीत भी लेती है तो भी उसके फाइनल में पहुंचने के चांस बेहद कम होंगे. 

WTC का प्वाइंट्स स‍िस्टम 
-जीत पर 12 अंक
- मैच टाई होने पर 6 अंक
- मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक
- टीमों को जीते गए प्वाइंट्स पर्सेंटेज के आधार पर रैंक किया जाता है. 
- टॉप दो टीमें 2025 में लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में पहुंचेंगी. 
- स्लोओवर रेट होने पर अंकों की कटौती होती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement