Team India WTC Final Scenario: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका चौथा मुकाबला मेलबर्न में हुआ. इस मैच को मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. इस हार के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम का गणित बिगड़ गया है.
कह सकते हैं कि भारतीय टीम के सामने अब WTC फाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. स्थिति यह है कि भारतीय टीम के पास WTC फाइनल में जगह बनाने के लिए अब एक ही मैच बचा है, जो 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा.
यह टेस्ट जीतकर भी भारतीय टीम WTC फाइनल में पहुंच जाएगी, यह भी पक्का नहीं है. अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में पर पूरी तरह निर्भर रहना होगा. आइए जानते हैं क्या है WTC फाइनल का गणित...
भारत के लिए ये है WTC फाइनल का समीकरण
- यदि भारतीय टीम सिडनी टेस्ट जीतती है, तब उसे उम्मीद करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज में श्रीलंका एक भी मैच हारे नहीं. साथ ही यह सीरीज भी जीत ले. भले ही वो यह सीरीज 1-0 से जीते. उस स्थिति में भारत WTC फाइनल में होगा.
- यदि भारतीय टीम सिडनी टेस्ट जीतती है, तब श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 0-0 से ड्रॉ होने पर भी टीम इंडिया को फायदा मिलेगा और वो WTC फाइनल में पहुंचेगी.
- यदि सिडनी टेस्ट ड्रॉ होता है, तब भारतीय टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया यह सीरीज 2-1 से जीत लेगी. तब टीम इंडिया के 51.75 प्रतिशत अंक होंगे और वो फाइनल की रेस बाहर हो जाएगी.
श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया का WTC फाइनल समीकरण
- ऑस्ट्रेलिया को अब 3 टेस्ट मैच और खेलने हैं, जिसमें सिडनी मैच भी शामिल है. इसमें वो एक भी टेस्ट जीतती है, तो वो WTC फाइनल में पहुंच जाएगी.
- श्रीलंका के पास भी एक ही रास्ता है कि यदि सिडनी टेस्ट ड्रॉ हो तब वो घरेलू टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से क्लीन स्वीप कर दे.
श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी टेस्ट सीरीज
बता दें कि WTC के मौजूदा सीजन में भारतीय टीम का आखिरी मैच सिडनी टेस्ट ही होगा. जबकि इस मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को श्रीलंका दौरे पर जनवरी-फरवरी में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. यदि भारतीय टीम सिडनी टेस्ट जीतती है, तो उसके लिए श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज निर्णायक होने वाली है.
अफ्रीकी टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी
बता दें कि साउथ अफ्रीकी टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. साउथ अफ्रीका के 11 मैचों में 7 जीत, तीन हार और एक ड्रॉ से 88 अंक हैं. साउथ अफ्रीका का अंक प्रतिशत 66.67 है. ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया के 16 मैचों में 10 जीत, चार हार और 2 ड्रॉ से 118 अंक हैं. उसका अंक प्रतिशत 61.46 है. तीसरे नंबर पर मौजूदा भारत के 18 मैचों में 9 जीत, 7 हार और 2 ड्रॉ से 114 अंक हैं. भारत के अंकों का प्रतिशत 52.78 है.
48.21 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है, जो रेस से बाहर हो चुकी है. उधर श्रीलंकाई टीम पांचवें नंबर पर है, लेकिन उसकी फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं खत्म हो चुकी हैं. श्रीलंकाई टीम के 45.45 प्रतिशत अंक हैं और वह अधिकतम 53.85 प्रतिशत अंकों तक पहुंच सकती है. इंग्लैंड छठे, पाकिस्तान सातवें, बांग्लादेश आठवें और वेस्टइंडीज नौवें स्थान पर है.
इस तरह मिलते हैं WTC में पॉइंट्स
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का यह तीसरा सीजन है, जो 2023 से 2025 तक चलेगा. इस तीसरे चक्र के लिए आईसीसी पॉइंट्स सिस्टम से जुड़े नियमों को पहले ही रिलीज कर चुकी थी. टेस्ट मैच जीतने पर टीम को 12 अंक, मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक और मुकाबला टाई होने पर 6 पॉइंट मिलते हैं.
वहीं मैच जीतने पर 100%, टाई होने पर 50%, ड्रॉ होने पर 33.33% और हार पर शून्य फीसदी अंक जोड़े जाते हैं. किसी दो मैच की सीरीज में कुल 24 पॉइंट और 5 मैच की सीरीज में 60 पॉइंट्स होते हैं. जीत प्रतिशत के आधार पर पॉइंट्स टेबल में रैंकिंग का प्राथमिक तौर पर निर्धारण होता है.
WTC का प्वाइंट्स सिस्टम
- जीत पर 12 अंक.
- मैच टाई होने पर 6 अंक.
- मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक.
- टीमों को जीते गए प्वाइंट्स पर्सेंटेज के आधार पर रैंक किया जाता है.
- टॉप दो टीमें 2025 में लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में पहुंचेंगी.
- स्लोओवर रेट होने पर अंकों की कटौती होती है.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 में बाकी बचे मैच:
भारत vs ऑस्ट्रेलिया
पांचवां टेस्ट: सिडनी, 3-7 जनवरी
पाकिस्तान vs साउथ अफ्रीका
दूसरा टेस्ट: केपटाउन, 3-7 जनवरी
पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज
पहला टेस्ट: मुल्तान, 17-21 जनवरी
दूसरा टेस्ट: मुल्तान, 25-29 जनवरी
श्रीलंका vs ऑस्ट्रेलिया
पहला टेस्ट: गॉल, 29 जनवरी-2 फरवरी
दूसरा टेस्ट: गॉल, 6-10 फरवरी
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल
एकमात्र मैच: लॉर्ड्स, 11-15 जून