scorecardresearch
 

...तो इसलिए तीन महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

धोनी अब अक्तूबर में ही क्रिकेट खेलते नजर आएंगे जब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलेंगे.

Advertisement
X

Advertisement

अपने मजाकिया अंदाज के लिए चर्चित टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरा वनडे मैच खत्म होने के बाद ऐसा ही एक और वाकया पेश किया. धोनी से सवाल पूछा गया था कि इस मौजूदा सीरीज के बाद वह लंबे समय तक क्रिकेट से ब्रेक पर रहेंगे.

धोनी अब अक्टूबर में ही क्रिकेट खेलते नजर आएंगे जब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलेंगे.

'मेरी बेटी अब भी मुझे नहीं पहचानती'
धोनी ने मैच के बाद कहा , 'मुझे लगता है कि लंबे समय बाद इस सीरीज (टी20) के बाद मैं क्रिकेट से कुछ आराम लूंगा. मुझे नहीं लगता कि मेरी बेटी अब भी मुझे पहचानती है. मैं अपनी बेटी को महसूस कराऊंगा कि मैं उसका पिता हूं और परिवार के साथ कुछ समय व्यतीत करूंगा.'

Advertisement

गेंदबाजों के प्रदर्शन से संतुष्ट दिखे धोनी
सीरीज में वह गेंदबाजों के प्रदर्शन से संतुष्ट दिखे. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि उनकी योजना सही रही और यही अहम होता है. तेज गेंदबाजों और स्पिनरों ने समय-समय पर विकेट चटकाए और विपक्षी टीम को दबाव में डाल दिया . इसलिये मैं अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश हूं.'

Advertisement
Advertisement