2016 में टीम इंडिया ने पहले मैच में ही कई रिकॉर्ड तोड़ डाले. भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को वाका मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में तीन विकेट पर 309 रन बनाए. यह ऑस्ट्रेलिया में भारत का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. भारत को इस योग तक पहुंचाने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा शतक लगाने वाले रोहित शर्मा (नाबाद 171) और विराट कोहली (91) का योगदान है.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में भारत का सबसे बड़ा योग चार विकेट पर 303 रन था, जो उसने 2004 में ब्रिस्बेन में बनाए थे. साल 2008 में भारत ने सिडनी में 299 रन बनाए थे. भारत वह मैच हार गया था लेकिन ब्रिस्बेन में 303 रन बनाने के बाद भारत को जीत मिली थी. रोहित शर्मा ने इस दौरान 171 रनों की नाबाद पारी खेली.
रोहित की एक पारी और ढेरों रिकॉर्ड
मुंबई के इस बल्लेबाज ने अपने 9वें वनडे शतक के दौरान कई रिकॉर्ड बनाए जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर किसी बल्लेबाजी का सर्वोच्च स्कोर भी शामिल है. रोहित ने वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्डस का 153 रन का 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. इतना ही नहीं रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में तीसरा शतक जड़ा है यह भी एक भारतीय रिकॉर्ड है. इस मामले में वो अब वी वी एस लक्ष्मण के साथ आ खड़े हुए हैं.
महान बल्लेबाजों के साथ खड़े हुए रोहित
रोहित का यह स्कोर ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर वनडे मुकाबले में किसी भी बल्लेबाज का पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है. क्रिस गेल (215), डेविड वार्नर (178), मार्क वॉ (173) और एडम गिलक्रिस्ट (172 रन, बनाम जिम्बाब्वे) इस लिस्ट में टॉप चार बल्लेबाज हैं. इतना ही नहीं, यह चौथा मौका है जब रोहित ने वनडे में 150 से अधिक रन बनाए हैं. अब वो वनडे में 150 से अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर गेल और जयसूर्या के साथ आ खड़े हुए हैं. उनसे अधिक बार वनडे में 150+ का स्कोर केवल सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने यह रिकॉर्ड पांच बार बनाया है.
कोहली भी भीगे रिकॉर्ड की बारिश में
इस दौरान विराट कोहली ने भी शानदार रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने सातवीं बार 200 से अधिक की साझेदारी की. टीम इंडिया के किसी भी क्रिकेटर का यह नया रिकॉर्ड है. उन्होंने सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा. इन दोनों के नाम यह रिकॉर्ड छह बार दर्ज है. रोहित और विराट की ये साझेदारी ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है.
यही है टीम इंडिया की सबसे बड़ी पार्टनरशिप
इसके अलावा यह पहली बार है जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 200 या उससे ज्यादा रनों की साझेदारी की. इससे पहले, इस विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 2001 में इंदौर में 199 रन बनाए थे. व्यक्तिगत रिकॉर्डों के साथ ही टीम इंडिया ने इस मैच में एक शानदार टीम रिकॉर्ड भी बना डाला. पर्थ में हो रहे इस मैच में केवल तीन भारतीय बल्लेबाज आउट हुए और यह ऐसा पहली बार हुआ है कि ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी मैच में विपक्षी टीम के केवल तीन विकेट गिरे हों.