scorecardresearch
 

प्लास्टिक की बोतलों से बनी है टीम इंडिया की जर्सी

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नई ड्रेस लॉन्च कर दी गई है. इसी ड्रेस को पहन कर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में शुक्रवार से शुरू हो रही ट्राई सीरीज में उतरेगी.

Advertisement
X
टीम इंडिया की नई जर्सी
टीम इंडिया की नई जर्सी

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नई ड्रेस लॉन्च कर दी गई है. इसी ड्रेस को पहन कर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में शुक्रवार से शुरू हो रही ट्राई सीरीज में उतरेगी. यह टीम इंडिया की जर्सी है लिहाजा इसकी चर्चा तो हो ही रही है लेकिन इस ड्रेस में एक और खास बात है जिसकी बेहद चर्चा हो रही है. यह ड्रेस प्लास्टिक की पुरानी बोतलों से तैयार की गई हैं. टीम इंडिया की ड्रेस के आधिकारिक प्रायोजक नाइकी द्वारा तैयार की गई टीम इंडिया का प्रत्येक किट औसतन 33 रिसाइकिल की गयी प्लास्टिक की बोतलों से तैयार की गई है.

Advertisement

इस ड्रेस के बारे में नाइकी ने बताया कि ये लेटेस्ट डिजाइन के साथ तैयार की गई हैं. इन्हें बनाने से पहले मैदान पर टीम इंडिया के क्रिकेटरों के लय और गति के आंकड़े जुटाए गए ताकि टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ देने में मदद मिले.

किट को बनाने में नाइकी ड्राई-फिट तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो शरीर के तापमान को नियंत्रित करने में मदद करती है इससे क्रिकेटर अधिक-से-अधिक अपने खेल पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे.


लॉन्च के मौके पर टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा, ‘टीम इंडिया की नई पोशाक हल्की, आरामदायक और नए प्रयोगों से लैस है जिससे खेल के मैदान में खिलाड़ियों का ध्यान ना हटे और यह बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि मैच जीतने वाली पारी या विकेट के बीच बहुत कम अंतर होता है.’ उन्होंने कहा, ‘2015 भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण साल है क्योंकि इस साल दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमें क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए मुकाबला करेंगी. टीम इंडिया की जर्सी वास्तव में हमारे देश में क्रिकेट के प्रति जुनून का प्रतीक है.’ धोनी, आर अश्विन, उमेश यादव और रवींद्र जडेजा समेत कई क्रिकेटरों ने नई पोशाक के लिए सुझाव दिए थे.

Advertisement

बीसीसीआई के सचिव संजय पटेल ने कहा, ‘यह एक जर्सी से कहीं ज्यादा है. यह एक अरब दिलों का जुनून है, वह रंग है जो पूरे देश को एकजुट करता है. हमें खुशी है कि नाइकी ने विभिन्न खेलों की नवीन तकनीकों को अपनाने के लिए अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल किया और इनसे टीम इंडिया के खिलाड़ियों की विशेष जरूरतों को ध्यान में रखकर पोशाक तैयार की.’

Advertisement
Advertisement