T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड टीम का ही धमाल रहा. उसने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार खिताब जीत लिया, जबकि भारतीय टीम का सफर सेमीफाइनल में आकर ही खत्म हो गया. उसे भी इंग्लैंड ने ही हराया था.
वर्ल्ड कप में भले ही टीम इंडिया खिताब नहीं जीत सकी, लेकिन अब भी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में खिलाड़ियों का दबदबा है. यानी की आईसीसी ने टूर्नामेंट खत्म होने के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 की अपनी एक अलग ही प्लेइंग-11 चुनी है. इसमें फाइनल खेलने वाली पाकिस्तान पर भारतीय टीम भारी पड़ गई.
भारत-पाकिस्तान के 2-2 खिलाड़ी प्लेइंग-11 में
दरअसल, इस प्लेइंग-11 में दो भारतीय खिलाड़ी पूर्व कप्तान विराट कोहली और मिडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार यादव को जगह मिली है. जबकि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को 12वें खिलाड़ी के रूप में चुना गया है. जबकि इस प्लेइंग-11 में पाकिस्तान के दो ही खिलाड़ियों को जगह मिली है.
चैम्पियन इंग्लैंड टीम भी चार खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में जगह मिली है. इंग्लैंड के यह चारों खिलाड़ी ओपनर एलेक्स हेल्स, विकेटकीपर कप्तान जोस बटलर, तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर सैम करन और पेसर मार्क वुड हैं.
इस तरह है आईसीसी की प्लेइंग-11
इंग्लिश खिलाड़ी
एलेक्स हेल्स, जोस बटलर, सैम करन, मार्क वुड.
भारतीय खिलाड़ी
विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव. साथ ही बतौर 12वें खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को चुना गया है.
पाकिस्तानी खिलाड़ी
शादाब खान और शाहीन शाह आफरीदी
एक-एक खिलाड़ी न्यूजीलैंड से ग्लेन फिलिप्स, जिम्बाब्वे से सिकंदर रजा और साउथ अफ्रीका से एनरिक नॉर्किया को चुना गया है.
Four 🏴 players and two each from 🇵🇰 and 🇮🇳
— ICC (@ICC) November 14, 2022
The @upstox Most Valuable Team of the Tournament ⬇️#T20WorldCup https://t.co/wdGDTWMiUA
ऐसे फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराया
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 137 का स्कोर बनाया. पाकिस्तान की ओर से सिर्फ बाबर आजम (32) और शान मसूद (38) रनों की बड़ी पारी खेल पाए, उनके अलावा कोई कमाल नहीं कर सका.
दूसरी ओर इंग्लैंड की तरफ से सैम कुरेन की अगुवाई में शानदार गेंदबाजी के बाद बेन स्टोक्स (नाबाद 52 रन) के अर्धशतक से इंग्लैंड ने रविवार को यहां टी20 विश्व कप 2022 के रोमांचक फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर दूसरी बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया.
वर्ल्ड कप में कोहली और सूर्या ने इस तरह मचाया धमाल
कोहली ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया तथा 98.66 की बेहतरीन औसत से 296 रन बनाए. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रन बनाकर अपने अभियान की शुरुआत की, जिससे भारत ने यह रोमांचक मैच चार विकेट से जीता था.
कोहली ने इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 64, नीदरलैंड के खिलाफ नाबाद 62 और इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 50 रन बनाए और खुद को वर्तमान समय के सीमित ओवरों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक साबित किया.
भारत के सूर्यकुमार यादव टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर रहे. सूर्यकुमार ने तीन अर्धशतक जमाए. उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ सिडनी में नाबाद 51, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में 68 और जिंबाब्वे के खिलाफ मेलबर्न में केवल 25 गेंदों पर नाबाद 61 रन की यादगार पारियां खेलीं. उनका स्ट्राइक रेट 189.68 रहा.
ICC ने चुनी अपनी टी20 वर्ल्ड कप प्लेइंग-11
एलेक्स हेल्स, जोस बटलर, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, सिकंदर रजा, शादाब खान, सैम करन, एनरिक नॉर्किया, मार्क वुड और शाहीन शाह आफरीदी.
बतौर 12वें खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को चुना गया है.