ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए चयनकर्ताओं की बैठक आठ मार्च को होनी है, जिसमें चयनकर्ताओं के लिए सबसे बड़ी चुनौती ओपनिंग कॉम्बिनेशन को चुनने की होगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो टेस्ट मैच 16 मार्च और 25 मार्च से खेले जाएंगे.
राहुल के जोड़ीदार की जरूरत
लोकेश राहुल एक तरफ शानदार प्रदर्शन कर रहे है, तो वहीं दूसरी ओर उनके सलामी जोड़ीदार की फॉर्म और फिटनेस टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो रही है. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुणे टेस्ट में चोटिल होने के बाद दूसरे टेस्ट से पहले ही बाहर हो गए थे .
मुकुंद की जगह खतरे में
अभिनव मुकुंद को ओपनिंग की ज़िम्मेदारी दी गयी थी, लेकिन वो भी दोनों पारियां मिलाकर ज्यादा रन नहीं बना सके. इसके बाद दो खिलाड़ियों का नाम सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे ऊपर है, जिन पर निगाहें हो सकती हैं . गौतम गंभीर और पार्थिव पटेल ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है. मोहम्मद शमी भी विजय हजारे ट्रॉफी में खेलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में चयन से पहले अपनी फिटनेस साबित कर रहे हैं.