सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरने वाले क्रिस गेल ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट से अधिक चुनौतीपूर्ण कुछ भी नहीं है. यह ऐसा प्रारूप है, जिससे आपको जिंदगी की जटिलताओं को समझने में मदद मिलती है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के ऑनलाइन शो 'ओपन नेट्स' में मयंक अग्रवाल से बात करते हुए गेल ने कहा कि टेस्ट से मिले अनुभव के आगे बाकी चीजें फीकी हैं.
गेल ने अपने करियर में 103 टेस्ट मैच खेले, लेकिन 2014 के बाद उन्होंने लंबे प्रारूप में कोई मैच नहीं खेला है. गेल ने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट सर्वश्रेष्ठ है. टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए आपको यह सीखने का भी अवसर मिलता है कि जिंदगी कैसी जीनी है, क्योंकि 5 दिवसीय क्रिकेट खेलना काफी चुनौतीपूर्ण है. यह आपकी कई तरह से परीक्षा लेता है. यह आपकी कई बार परीक्षा लेता है. यह सुनिश्चित करता है कि आप जो कुछ भी कर रहे हैं उसमें अनुशासित बने रहो.'
ये भी पढ़ें ... सरवन के खिलाफ दिए बयान पर गेल कायम, लेकिन CPL खत्म करेगा यह मुद्दा
40 साल के गेल ने ने कहा, 'यह आपको मुश्किल परिस्थितियों से वापसी करना भी सिखाता है. 'भारतीय कप्तान और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गेल के पूर्व साथी विराट कोहली ने भी इसी तरह की बात की थी. उन्होंने दावा किया था कि इस पारंपरिक प्रारूप को खेलते हुए उन्होंने जिंदगी जीने के सबक सीखे.
To all you budding cricketers out there, the #UniverseBoss has a piece of advice for you.
Coming up soon on Open nets with @mayankcricket - Episode 4, feat. @lionsdenkxip Captain @klrahul11 and Universe Boss @henrygayle 🙌🙌 pic.twitter.com/DVmgOKoEQ8
— IndianPremierLeague (@IPL) June 23, 2020
गेल पर हमेशा छोटे प्रारूपों पर ध्यान देने का आरोप लगता रहा, लेकिन इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने युवाओं को टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देने की सलाह दी, लेकिन साथ ही कहा कि इसमें इतना अधिक मगन नहीं होना है कि उन्हें इससे इतर जिंदगी कुछ न लगे.
उन्होंने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट से आपको अपने कौशल और मानसिक मजबूती का आकलन करने का मौका मिलता है. समर्पित भाव से इसे खेलो और जो भी कर रहे हो उसका आनंद लो. भले ही वह खेल में न हो लेकिन आपके लिए कहीं न कहीं मौका रहता है.' गेल ने कहा, 'इसलिए अगर एक चीज नहीं चल रही है तो हमेशा याद रखो कि आपके लिए वहां दूसरा मौका भी है.'