बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश को लेकर अपने ऊपर लगे प्रतिबंध को हटाने पर एमसीए को धन्यवाद दिया है. आपको बता दें कि एमसीए ने तीन साल पहले शाहरुख को वानखेड़े स्टेडियम में पांच साल तक घुसने से प्रतिबंधित कर दिया था.
रविवार को हटा बैन
बीते रविवार को हुई एमसीए की बैठक में शाहरुख से प्रतिबंध हटाने का फैसला किया गया. एमसीए वाइस प्रेसीडेंट आशीष शेलार ने रविवार को यह जानकारी दी थी. जिसके बाद किंग खान ने सोमवार को ट्वीट करके कहा, 'मेरे प्यारे ससुर ने मुझे अहसास कराया कि कौन सही है और कौन गलत यह ना के बराबर मतलब रखता है. पर जो मायने रखता है वो है. इनायत एमसीए को उसकी इनायत के लिए धन्यवाद.'
My gentle father in law made me realise how lil it matters who was rite or who was wrong. Wot matters is grace. Thnx MCA for ur graciousness
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 3, 2015