एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने कमर कस ली है. उसने इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से एडिलेड में खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का भी ऐलान कर दिया है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा.
सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुकी कंगारू टीम डे-नाइट टेस्ट के अपने शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखने उतरेगी. उसने ब्रिस्बेन में पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया था. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक गुलाबी गेंद से 8 टेस्ट मैच खेले हैं और उन सभी में उसने जीत दर्ज की है.
जहां ऑस्ट्रेलिया का दिन-रात्रि मैचों में शानदार रिकार्ड है, वहीं इंग्लैंड ने गुलाबी गेंद से जो चार मैच खेले हैं उनमें से उसने केवल एक में जीत दर्ज की है. उसने यह जीत वेस्टइंडीज के खिलाफ 2017 में घरेलू मैदान पर हासिल की थी.
डेविड वॉर्नर ने बढ़ाई ऑस्ट्रेलिया की टेंशन
ऑस्ट्रेलिया के लिए हालांकि डेविड वॉर्नर की फिटनेस चिंता का विषय है, जिन्होंने पहले मैच में कुछ जीवनदान मिलने के बाद 94 रन बनाए थे. इस दौरान दो बार उनकी पसलियों पर चोट लगी थी. वह इंग्लैंड की दूसरी पारी में फील्डिंग के लिए नहीं उतरे थे. एडिलेड में प्रैक्टिस के दौरान वॉर्नर असहज महसूस कर रहे थे. उन्हें हालांकि प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है.
कप्तान पैट कमिंस को विश्वास है कि वह मैच के लिए फिट हो जाएंगे. कमिंस ने कहा, ‘वह फिट हो जाएंगे. उन्होंने एक दिन पहले बल्लेबाजी की. वह थोड़ा असहज महसूस कर रहा थे, लेकिन मै डैवी (वॉर्नर) को जानता हूं वह इस मैच से बाहर नहीं रहना चाहेंगे.’
पहले मैच में 152 रनों की पारी खेलने वाले ट्रैविस हेड ने भी कहा कि वॉर्नर दूसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे. हेड ने कहा, ‘हम दो दिन पहले एक साथ घर लौटे थे. उनका परिवार एडिलेड आया है जो कि अच्छा है. उन्हें लग रहा है कि वह खेलने के लिए अच्छी स्थिति में हैं.’ ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक बदलाव किया गया है. चोटिल जोश हेजलवुड की जगह जाय रिचर्डसन को टीम में लिया गया है.
Australia captain Pat Cummins has revealed his XI for the second #Ashes Test 🔒https://t.co/wed8iJrbRf
— ICC (@ICC) December 15, 2021
सीरीज में दो डे-नाइट टेस्ट होंगे
इंग्लैंड को इस सीरीज में दिन-रात्रि मैचों में अपना रिकॉर्ड सुधारने के दो अवसर मिलेंगे. होबार्ट में होने वाला पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच भी गुलाबी गेंद से खेला जाएगा. पहले यह मैच पर्थ में खेला जाना था, लेकिन पश्चिम ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण इसका स्थान बदलना पड़ा.
स्टोक्स की चोट से इंग्लिश मैनेजमेंट चिंता में
एडिलेड में उतरने से पहले इंग्लैंड अपने ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के घुटने की चोट को लेकर चिंतित है, जिसके कारण वह ब्रिस्बेन टेस्ट में केवल 12 ओवर ही गेंदबाजी कर पाए थे. मंगलवार को उन्होंने अभ्यास के दौरान लगभग एक घंटे तक गेंदबाजी करके संकेत दे दिए कि वह फिट हैं.
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा, ‘पिछले मैच में निश्चित तौर पर उनके घुटने में परेशानी थी, लेकिन वह पूरे दमखम के साथ वापसी कर सकते हैं. हमारे पास सभी तरह के विकल्प हैं.’
सभी विकल्प का मतलब अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की वापसी भी है. उन्हें पहले टेस्ट मैच में विश्राम दिया गया था. दोनों फिट हैं. चार साल पहले दिन-रात्रि टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया में पहली बार पांच विकेट हासिल करने वाले 39 साल के एंडरसन ने मंगलवार को 40 मिनट तक गेंदबाजी की. इंग्लैंड को पिछले मैच में धीमी ओवर गति के लिए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के पांच अंक गंवाने पड़े थे और उसके खिलाड़ियों की पूरी मैच फीस काट दी गई थी.
टीमें इस प्रकार हैं -
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन) : डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जाय रिचर्डसन.
इंग्लैंड (12) : जो रूट (कप्तान), जिमी एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, हसीब हमीद, जैक लीच, डेविड मलान, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स.