अपने तेज गेंदबाजों के दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम कल गाबा पर पहले एशेज टेस्ट में चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी. कंगारू टीम एक बार फिर इंग्लिश बल्लेबाजी क्रम को आतंकित कर अपनी सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी. ब्रिस्बेन टेस्ट 23 नवंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे शुरू होगा.
ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने एशेज टीम के चयन में कई हैरानी भरे फैसले लिए, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस उस सफलता को दोहरा सकेंगे, जो यहां 2013 में मिशेल जॉनसन को मिली थी.
इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम के पास अधिक अनुभव नहीं है. एशेज की उसकी तैयारियों को करारा झटका तब लगा, जब नाइटक्लब के बाहर झड़प के मामले में स्टार हरफनमौला बेन स्टोक्स निलंबित हो गए. ऑस्ट्रेलिया का गाबा पर रिकॉर्ड बेहतर रहा है, जहां 1988 से उसने कोई टेस्ट नहीं गंवाया है.इंग्लैंड 31 साल से यहां टेस्ट नहीं जीत सका है.
VIDEO: बोल्ट ने कहा- तेज नहीं दौड़ते ऑस्ट्रेलियाई, दिए ये टिप्स
With thanks to @Gatorade, legendary sprinter @usainbolt reveals a new measure for our Aussie players this season - the Bolt Rate #Ashes pic.twitter.com/LxuvHBG6m3
— cricket.com.au (@CricketAus) November 19, 2017
ब्रिस्बेन टेस्ट कल से: हेडन के बयान पर बेन स्टोक्स का 'बाउंसर'
उन्नीसवीं सदी से चली आ रही इस द्विपक्षीय सीरीज की तैयारियां पारंपरिक रूप से आक्रामक होती है. ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान डेविड वॉर्नर ने इसे जंग करार देते हुए कहा कि उनकी टीम इंग्लैंड के कुछ क्रिकेटरों का करियर खत्म करना चाहेगी.उन्होंने चार साल पहले जॉनसन के कातिलाना प्रदर्शन का भी जिक्र किया, जब उसने ब्रिस्बेन में नौ विकेट लिये थे. ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 381 रन से और सीरीज 5-0 से जीती थी.
स्टार्क की अगुवाई में तीनों तेज गेंदबाजों ने टेस्ट में कभी एक साल गेंदबाजी नहीं की है, लेकिन उनका मिलकर स्ट्राइक रेट अपने पूर्व तेज गेंदबाजों से बेहतर है. स्टार्क के निशाने पर इंग्लैंड के दो बड़े बल्लेबाज कप्तान जो रूट और पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक होंगे.
FACTS
-ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में 1988 से एक भी टेस्ट नहीं गंवाया है.
- ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच यह 70वीं एशेज सीरीज है.
- 69 में से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने 32-32 सीरीज जीती हैं.
- ऑस्ट्रेलिया में खेली गई 34 सीरीज में से मेजबान ने 18, जबकि इंग्लैंड ने 14 सीरीज जीती.
- पिछली 5 सीरीज में इंग्लैंड ने 4 सीरीज पर कब्जा किया, जबकि ऑस्ट्रेलिया को एक ही सीरीज (2013-14) में जीत मिली.
टीमें : ऑस्ट्रेलिया- स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, कैमरून बेनक्रॉफ्ट, उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकॉम्ब, शॉन मार्श, टिम पेन (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड.
इंग्लैंड : जो रूट (कप्तान), एलिस्टेयर कुक, मार्क स्टोनमैन, जेम्स विंसे, डेविड मलान, मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, जैक बॉल
"He's let a lot of people down"
David Warner has his say on Ben Stokes...
BT Sport is the ONLY place to watch the #Ashes pic.twitter.com/vzdnsP9Ven
— BT Sport Cricket (@btsportcricket) November 21, 2017