ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब ने कहा कि उनकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी छींटाकशी जारी रखेगी. गाबा में खेले गए पहले टेस्ट मैच से ही दोनों टीमों के बीच छींटाकशी का दौर जारी है.ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 10 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली है.
एशेज सीरीज में शनिवार से शुरू होने वाले ऐतिहासिक दिन-रात के टेस्ट मैच से पहले क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने हैंड्सकॉम्ब के हवाले से लिखा है, 'यह खेल का हिस्सा है, हमेशा से रहा है और हमेशा रहेगा.'
हैंड्सकॉम्ब ने कहा, 'अगर ऐसा मौका आता है, जब हम किसी को मानसिक तौर पर परेशान कर सकते हैं, तो हम जरूर करेंगे. यह ऐसे मौके होते हैं जहां आपको चुनना होता है और सही शब्दों का उपयोग करना होता है. इसकी एक सीमा होती है और हम इस बात को आश्वस्त करेंगे की हम उसे पार न करें.'
हैंडसकॉम्ब ने इंग्लिश क्रिकेट काउंटी यॉर्कशायर में खेलने के दौरान जॉनी बेयरस्टो के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया है. उन्होंने इस पर कहा, 'जब मैं यॉर्कशायर में उनके साथ खेला था, तब हमने अच्छा समय निकाला था. मैं जॉनी को काफी पसंद करता हूं, हम दोनों अच्छे दोस्त हैं, हमने साथ में अच्छा वक्त बिताया था, लेकिन यहां की बात अलग है.'