scorecardresearch
 

एशेज टेस्ट में SPOT फिक्सिंग का दावा, सट्टेबाज भारत का ‘मिस्टर बिग’ ?

..लेकिन आईसीसी ने कहा- गुरुवार से पर्थ में शुरू हुए तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में भ्रष्टाचार का कोई सबूत नहीं मिला है.

Advertisement
X
गुरुवार को शुरू हुआ पर्थ टेस्ट
गुरुवार को शुरू हुआ पर्थ टेस्ट

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) सहित क्रिकेट बोर्डों के प्रमुखों ने एशेज में मैच फिक्सिंग को लेकर किये गये दावों पर ‘गहरी चिंता’ व्यक्त की है. लेकिन आईसीसी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से पर्थ में शुरू हुए तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में भ्रष्टाचार का कोई सबूत नहीं मिला है.

ब्रिटिश समाचार पत्र ‘द सन’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि दो सट्टेबाजों ने पर्थ में चल रहे टेस्ट मैच में खेल के फिक्स किए गए हिस्सों को बेचने की पेशकश की थी, जिसके आधार पर बड़ी रकम जीतने के लिए सट्टा लगाया जा सकता है. इनमें से एक सट्टेबाज भारतीय है जिसे ‘मिस्टर बिग’ नाम से जाना जाता है.

एक सट्टेबाज ने विश्व कप विजेता आलराउंडर सहित पूर्व और वर्तमान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ काम करने का दावा किया है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के एक फिक्सर के साथ संपर्क किया जिसे ‘द साइलेंट मैन’ के रूप में जाना जाता है. इसमें ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड के किसी खिलाड़ी का नाम नहीं दिया गया है.

Advertisement

समाचार पत्र ने कहा कि उनके अंडरकवर रिपोर्टर से एक ओवर में कितने रन बनेंगे जैसे स्पॉट फिक्स करने के लिए 140,000 (12089936 रुपये) पौंड तक की धनराशि मांगी गई थी. रिपोर्ट में एक सट्टेबाज के हवाले से कहा गया है, ‘मैच से पहले मैं आपको बताऊंगा कि इस ओवर में इतने रन बनेंगे और फिर आप उस ओवर पर अपना सट्टा लगा सकते हो.’

सट्टेबाज से पूछा गया कि क्या उसकी जानकारी बिल्कुल सही है, उसने कहा, ‘पूरी तरह से यह सही जानकारी है.’ लेकिन आईसीसी को नहीं लगता कि यह मैच फिक्स है. इंग्लैंड इस मैच में इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-3 से पिछड़ने से बचने की कोशिश करेगा.

Advertisement
Advertisement