मशहूर अमेरिकी टीवी शो 'द बिग बैंग थ्योरी' के ताजा एपिसोड में भारतीय क्रिकेटरों का मज़ाक बनाया गया है. भारतीय मूल के ब्रिटिश एक्टर कुणाल नय्यर एक सीन के दौरान भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन और हार्दिक पंड्या का मज़ाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. जिसके बाद एपिसोड का ये सीन सोशल मीडिया पर छा रहा है.
एक सीन में कुणाल अपने सह-कलाकार को समझाते हैं कि ''मैच में ये रविचंद्रन अश्विन हैं, वो बहुत शानदार हैं. वो हार्दिक पंड्या का चेहरा भुवनेश्वर कुमार जैसा बना देता है. '' जिसके जवाब में हॉवर्ड कहते हैं कि सभी नामों को एक साथ मत लो.
Raj to Howard: That's Ravichandran Ashwin, he's amazing. He makes Hardik Pandya look like Bhuvaneshwar Kumar! 😂
Sathya Nadella's favourite cricketer features in #BigBangTheory today. @ashwinravi99 taps into the US market & fast becoming a global commodity! #AalaporanThamizhan pic.twitter.com/3t0vkHLYN7
— Srini Mama 💲 (@SriniMama16) November 10, 2017
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को भारतीय क्रिकेटरों का मज़ाक उड़ाना पसंद नहीं आया. तो कई लोगों ने इस सीन को लेकर मज़े भी लिए हैं. एक यूजर ने लिखा कि हालांकि, इस कमेंट का कोई मतलब नहीं बनता है, लेकिन फिर भी रवि अश्विन को बधाई क्योंकि अब वह अमेरिका में भी फेमस हो गए हैं.
That statement, however, makes no sense. :)
But congratulations @ashwinravi99. You are now a star in USA.
— अक्षय (@iyerakshay) November 10, 2017
तो वहीं एक यूजर ने कहा कि अश्विन की प्रसिद्धि लगातार बढ़ती ही जा रही है, जल्द ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी नेशनल असेंबली में अपनी स्पीच के दौरान अश्विन का नाम लेंगे. ट्वीट में कहा गया है कि सत्या नडेला को अब काफी खुशी हो रही होगी. क्योंकि उनके फेवरेट खिलाड़ी का नाम बिग बैंग थ्योरी में लिया गया है.
Phaaa...@ashwinravi99 vera level reach...soon Donald Trump will mention you in his speech to the national Assembly 😂😂😂
— Sunil Iyer (@suniiilll) November 10, 2017
आपको बता दें कि हाल ही में भारत दौरे पर आए सत्या नडेला ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उनके फेवरेट क्रिकेटर रवि अश्विन हैं, उन्हें रोहित शर्मा भी काफी पसंद हैं.