वनडे क्रिकेट मैच के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर झारखंड डाक परिमंडल द्वारा स्पेशल कवर यानि इनवेलप का विमोचन किया गया. विमोचन के समय इसके साथ सचिन तेंदुलकर वाला 20 रुपए का स्टांप चिपकाया गया है. इसे आने वाले 26 अक्टूबर को रांची में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड मैच के अवसर पर जारी किया गया. जेएससीए अध्यक्ष अमिताभ चौधरी एवं चीफ पीएमजी अनिल कुमार ने इनका विमोचन किया.
जर्नी ऑफ एक्सेलेंस
जर्नी ऑफ एक्सेलेंस के नाम से जारी इस एनवेलप में एक ओर क्रिकेट स्टेडियम के साथ धोनी की कई तस्वीरें लगाई गई है. जबकि दूसरी तरफ उनके जीवन के मुख्य पहलुओं के बारे में जानकारी है. इसकी कीमत 25 रुपए राखी गई है. इसे धोनी की क्रिकेट में सफल जर्नी को देखते हुए झारखंड सर्किल ने जारी किया है.
1000 स्पेशल कवर ही जारी हुए
अभी इस स्पेशल कवर की 1000 एनवेलप ही जारी हुए हैं. यह पहले दिन जीपीओ में और इसके अगले दिन सभी हेड पोस्ट ऑफिस में यह उपलब्ध होगा. इस पर लोग किसी भी मूल्य का डाकटिकट चिपका सकते है.