scorecardresearch
 

मिडिल ऑर्डर की 'दीवार'! हर फंसे मैच में बने खेवनहार, चैम्पियंस ट्रॉफी में दिखा श्रेयस का नया अवतार

चैम्पियंस ट्रॉफी में जब-जब टॉप ऑर्डर फेल हुआ श्रेयस अय्यर ने अपनी धैर्य भरी पारी से टीम को न सिर्फ संभाला बल्कि जीत भी दिलाई. वो मध्यक्रम में एक मजबूत दीवार बनकर खड़े रहे और बाकी बल्लेबाजों पर प्रेशन नहीं आने दिया.

Advertisement
X
चैंपियंस ट्रॉफी में अलग अंदाज में दिखे श्रेयस अय्यर.
चैंपियंस ट्रॉफी में अलग अंदाज में दिखे श्रेयस अय्यर.

12 साल बाद टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है. इस सीरीज जीत में श्रेयस अय्यर का रोल काफी अहम रहा है. जब-जब टॉप ऑर्डर फेल हुआ श्रेयस अय्यर ने अपनी धैर्य भरी पारी से टीम को न सिर्फ संभाला बल्कि जीत भी दिलाई. वो मध्यक्रम में एक मजबूत दीवार बनकर खड़े रहे और बाकी बल्लेबाजों पर प्रेशन नहीं आने दिया.

Advertisement

ऐसा रहा अय्यर का प्रदर्शन

इस चैंपियंस ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर दूसरे हाईएस्ट रन गेटर हैं. अय्यर ने 5 मैचों में 243 रन बनाए जिसमें दो शानदार अर्धशतक शामिल हैं. उनसे आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र हैं. लेकिन भारतीय खेमे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज अय्यर ही रहे. उनके बाद कोहली का नंबर आता है, जिन्होंने 5 मैचों में 218 रन बनाए.

iyer

यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल के संकटमोचक, PAK के खिलाफ 'किंग' अवतार, विराट कोहली के लिए खास रही ये चैंपियंस ट्रॉफी

ऐसा रहा हर मैच में प्रदर्शन

अय्यर ने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 15 रन बनाए, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ अय्यर ने 56 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 79 रन बनाए और सेमीफाइनल में उन्होंने 45 रनों की पारी खेली और फाइनल मैच में भी अय्यर ने 48 रन बनाए. 

Advertisement

iyer

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया को ले डूबा वरुण 'चक्रवात', लक से मिली थी एंट्री लेकिन मिस्ट्री ने कर दिया कमाल

क्यों खास है अय्यर के लिए ये ट्रॉफी

श्रेयस अय्यर के लिए ये चैंपियंस एक शानदार कमबैक की तरह है. पिछले कुछ समय में अय्यर ने बहुत से उतार-चढ़ाव देखे हैं. बीसीसीआई ने पिछले साल अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से बाहर कर दिया था. टीम में भी उनकी जगह पक्की नहीं थी. लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी में  जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की है उससे अय्यर का टीम में स्थान पक्का माना जा रहा है. अय्यर ने हाल ही में खुलासा किया था कि उन्होंने अपने गेम प्लान में जबरदस्त बदलाव किया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement