IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग पिछले आठ सालों से खेला जा रहा है. इसमें हर साल कुछ ऐसे नए रिकॉर्ड्स बनते हैं जो क्रिकेट के चाहने वालों के दिलो दिमाग पर उस टूर्नामेंट की खुशनुमा अमिट छाप साथ छोड़ जाते हैं. IPL8 में भी कुछ ऐसे ही रिकॉर्ड्स बने हैं. लेकिन आज हम आपको उस क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए बैठा है और बहुत संभव है आपमें से कई लोगों को इसकी जानकारी न हो.
जब क्रिकेट के रिकॉर्ड्स में दिलचस्पी रखने वाले लोग आपस में ये सवाल पूछते हैं कि टेस्ट या वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बटोरने वाले क्रिकेटर कौन हैं तो तपाक से जवाब आता है ‘सचिन तेंदुलकर.’ यानी आपमें से लगभग सभी को इसकी जानकारी है. लेकिन क्या आप यह भी जानते हैं कि IPL में अब तक सबसे अधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर कौन हैं?
जिस आईपीएल की नीलामी में गेल, मैकलम, डीविलियर्स, धोनी, विराट, युवराज, गिलक्रिस्ट, सहवाग जैसे बड़े क्रिकेटर्स बड़ी कीमतों में बिकते हैं वहां इस रिकॉर्ड के टॉप पर आसीन एक अन्य भारतीय बैट्समैन है. ये हैं सुरेश रैना. जी हां, रैना आईपीएल में 34.63 की औसत से 3,671 रन अपने नाम कर चुके हैं. रनों के लिहाज से वो दूसरे नंबर पर बैठे रोहित शर्मा से कहीं आगे हैं.
सुनकर चौंक गए क्या? अरे जनाब जरा अपनी सांसें थाम कर रखिए क्योंकि रैना ने आईपीएल में कई और कारनामे कर रखे हैं जो हम आपको बताने जा रहे हैं.
1. रैना आईपीएल में सबसे अधिक मैच खेलने वाले क्रिकेटर भी हैं. उन्होंने 130 मैच खेले हैं.
2. रैना आईपीएल में सबसे अधिक पारी खेलने वाले क्रिकेटर भी हैं. उनकी पारियों की संख्या 126 है.
3. रैना के नाम सबसे अधिक 50 या इससे अधिक के स्कोर का रिकॉर्ड भी दर्ज है. रैना अब तक 26 बार यह कारनामा कर चुके हैं.
4. रैना को आईपीएल के टॉप ऑलराउंडर्स की लिस्ट में भी रखा गया है. उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में 38.78 की औसत से 23 विकेट चटकाए हैं.
5. इतना ही नहीं, रैना के नाम आईपीएल में सबसे अधिक कैच लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. इन्होंने अब तक 72 कैच लपके हैं.
6. रैना एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जो एक आईपीएल मैच में 99 रन बनाकर नाबाद रह चुके हैं.
7. रैना चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए कितने उपयोगी हैं इस बात का पता इससे चलता है कि सभी आठ सत्रों में उन्होंने कुल मिलाकर टीम के लिए 14 पार्टनरशिप रिकॉर्ड बनाए. 2013 में हसी के साथ उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 140 रन जोड़े थे जो आज भी इस विकेट के लिए चेन्नई का रिकॉर्ड है.
यानी कुल मिलाकर अगर हम यह कहें कि सुरेश रैना आईपीएल के सचिन तेंदुलकर हैं तो यह अतिश्योक्ति नहीं होगी.