scorecardresearch
 

न्यूजीलैंड में अनुष्का संग लंबी वॉक का मजा ले रहे हैं विराट कोहली

The Indian captain enjoys those long walks with his lady love and not being identified विराट कोहली न्यूजीलैंड जैसे खूबसूरत देश में अपनी पत्नी के साथ लंबी वॉक पर जाने और कुदरत की खूबसूरती निहारने का पूरा मजा ले रहे हैं.

Advertisement
X
The Indian captain enjoys those long walks with his lady love and not being identified
The Indian captain enjoys those long walks with his lady love and not being identified

Advertisement

क्रिकेट के मैदान पर कामयाबी की नई परिभाषा गढ़ते जा रहे विराट कोहली मैदान से बाहर छोटी-छोटी चीजों में खुशियां तलाशते हैं, फिर चाहे पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ चांदनी रात में बेंच पर बैठना हो या रोजर फेडरर से खेलों पर गप्पे लड़ाना हो.

कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री उनकी पत्नी अनुष्का के लिए भारत में प्रशंसकों की बड़ी तादाद के चलते यह सब कर पाना मुमकिन नहीं है. न्यूजीलैंड जैसे खूबसूरत देश में वह अपनी पत्नी के साथ लंबी वॉक पर जाने और कुदरत की खूबसूरती निहारने का पूरा मजा ले रहे हैं.

कोहली ने स्काई स्पोटर्स को दिए इंटरव्यू में कहा,‘मैं और मेरी पत्नी आम चीजें करना पसंद करते हैं. जैसे कि लंबी वॉक पर जाना.’ उन्होंने कहा ‘अगर हम नेपियर जैसी जगह पर हैं, जो इतना खूबसूरत है तो एक रात हम मरीन परेड गए जहां बेंच पर बैठकर चांदनी रात का मजा लिया और बस बातें करते रहे.’

Advertisement

उन्होंने कहा,‘हमें छोटी-छोटी चीजें देती लेती है, क्योंकि हम हमेशा लोगों की नजरों में रहते हैं. हमें इस तरह के पल मिलते ही कहां है, तो जब भी समय मिलता है , हम उसका पूरा लुत्फ उठाते हैं.’ हाल ही में कोहली और अनुष्का ऑस्ट्रेलियाई ओपन में रोजर फेडरर से मिले और फेडरर को उनकी पिछली मुलाकात भी याद थी.

कोहली ने कहा ,‘अद्भुत. मैं उनसे पहले भी मिला हूं, लेकिन उन्होंने मुझे याद रखा वाह.’उन्होंने कहा ,‘उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले एक नुमाइशी मैच के दौरान मैं उनसे सिडनी में मिला था. मुझे लगा वाह उन्हें मैं याद हूं. मैं बयां नहीं कर सकता कि कितनी खुशी हुई. मैं बचपन से उन्हें खेलते देख रहा हूं. वह महान खिलाड़ी और इंसान हैं .’

Advertisement
Advertisement