एक बार फिर अपने फेवरेट एड कैरेक्टर जूजू को देखने के लिए तैयार हो जाएं. टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने फिर से इसे उतारने की तैयारी की है. इसके नए एपिसोड तैयार किए गए हैं जो आईपीएल 2015 के दौरान टीवी पर प्रसारित किए जाएंगे.
एलियन की तरह दिखने वाले ‘जूजू’ नाम के इस विचित्र चरित्र वाले वोडाफोन के एड काफी चर्चित रहे हैं. कंपनी अब इंटरनेट की स्पीड को आधार बनाकर जूजू वाले विज्ञापनों की बिल्कुल नई सीरीज पेश करेगी.
वोडाफोन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (ब्रांड कम्युनिकेशंस एवं इनसाइट) रोनित मित्रा ने एक प्रेस रिलीज के जरिए कहा, ‘आईपीएल में देश में सबसे बड़ा खेल मंच है, जिसके जरिए काफी कम समय में देश में काफी बड़े दर्शक वर्ग को संबोधित किया जा सकता है.’
रिलीज में मित्रा ने कंपनी के हवाले से कहा है, ‘इस बार एड सीरीज छोटी ही होगी, लेकिन यादगार कहानियों के साथ पेश की जाएगी. इसमें कंपनी द्वारा दी जा रही 3जी इंटरनेट डेटा की स्पीड के बारे में बताया जाएगा, जिसके जरिए हमारे उपभोक्ता अपने प्रिय ग्राहकों के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं.’