scorecardresearch
 

IPL के लिए रवाना होने से पहले केन विलियमसन को ये 'डर', खुद बताया

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के 13 सदस्य वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए थे, जिनमें दो खिलाड़ी भी शामिल हैं. इससे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी विलियमसन चिंतित है.

Advertisement
X
Kane Williamson and MS Dhoni (File photo)
Kane Williamson and MS Dhoni (File photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोविड-19 महामारी के बीच शुरू हो रहा आईपीएल
  • सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी विलियमसन चिंतित
  • न्यूजीलैंड के छह खिलाड़ी खेलेंगे इस बार आईपीएल में

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कोविड-19 महामारी के बीच 19 सितंबर से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) रवाना होने से पहले कहा कि उनके मन में थोड़ी आशंका बनी हुई है.

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के 13 सदस्य वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए थे, जिनमें दो खिलाड़ी भी शामिल हैं. इससे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी विलियमसन चिंतित है. वह गुरुवार को यूएई के लिए रवाना होंगे. विलियमसन ने कहा, ‘यही वजह है कि उन्हें प्रत्येक टीम को अलग-अलग होटलों में ठहराया है.’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन निश्चित तौर पर यह बुरी खबर है. आप किसी भी उस व्यक्ति के करीब नहीं जाना चाहते जो कोविड से संक्रमित हो. मैंने सुना है कि उनमें बीमारी के लक्षण नहीं हैं और कुछ दिन तक अलग रहने के बाद उम्मीद है कि वे ठीक होकर वापसी करेंगे.’

विलिमयसन न्यूजीलैंड के उन छह खिलाड़ियों में शामिल है जो इस टूर्नामेंट में खेलेंगे. कोरोना वायरस के कारण टूर्नामेंट भारत के बजाय यूएई में आयोजित किया जा रहा है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘जाहिर है कि थोड़ी आशंका है विशेषकर तब, जब समय करीब आता जा रहा है. अब केवल दो दिन का समय है जब आपको यह सोचना है कि आपको बेहद सतर्क और अनुशासित रहना होगा.’ आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक तीन शहरों शारजाह, दुबई और अबु धाबी में खेला जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement