सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को करीबी मुकाबले में हराने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब ( KXIP) के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि उनकी टीम के प्रदर्शन में सुधार की काफी गुंजाइश है. जीत के लिए 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने एक विकेट पर 132 रन बना लिये थे, लेकिन तीन विकेट लगातार गिरने से सनराइजर्स मैच में लौटे.
अश्विन ने मैच के बाद कहा,‘यह काफी करीबी हो गया था. हमने काफी करीबी मैच खेले, लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि सुधार की गुंजाइश है.’ मुजीब उर रहमान का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान का यह स्पिनर नई गेंद के साथ कमाल कर सकता है.
The men who masterminded the @lionsdenkxip win first while bowling and then in the chase - pose for the #IPLSelfie 😎#KXIPvSRH #VIVOIPL pic.twitter.com/DimjEMaw3F
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2019
IPL-12: मोहाली में चला पंजाब का सिक्का, नंबर 3 पर पहुंचे 'किंग्स'
उन्होंने कहा,‘मुजीब मोहाली के विकेट से वाकिफ है और उसे पता है कि किस लाइन और लेंथ से गेंद डालनी है. उसने अच्छी गेंदबाजी की. उसने नई गेंद संभाली और अफगानिस्तान के लिए भी वह गेंदबाजी की शुरुआत करता आया है.’
सनराइजर्स के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि वह गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश है, खासकर ओस को देखते हुए यह अच्छा प्रदर्शन रहा.
'The win was too close for my comfort' - Ash
At one point they were coasting. Suddenly, the equation was 11 off 6 balls. @klrahul11 and @ashwinravi99 take you through @lionsdenkxip's nerve-wracking win over SRH 🔴 By @tanmoym #KXIPvSRH
📹 Full video -https://t.co/dZXzdh1og1 pic.twitter.com/Wd5qAi8YJG
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2019
उन्होंने कहा ‘ओस के रहते गेंदबाजों ने जो प्रदर्शन किया, मैं उससे खुश हूं. यॉर्कर और धीमी गेंद को आजमाना मुश्किल था, लेकिन हमने अपनी रणनीति पर बखूबी अमल किया .’