आईपीएल 9 में जहां एक तरफ विराट कोहली, डेविड वार्नर, एबी डिविलियर्स और अजिंक्या रहाणे जैसे खिलाड़ियों ने किलो के भाव से रन बनाए, वहीं कुछ दिग्गज ऐसे भी रहे जो एक-एक रन और एक-एक विकेट के लिए ऐसे तरसते दिखे जैसे कोई प्यासा बूंद-बूंद के लिए तरस रहा हो. आइए आपको मिलवाते हैं आईपीएल 2016 की फिसड्डी इलेवन से, जिसके कप्तान कोई और नहीं, 'महाबली' महेंद्र सिंह धोनी हैं. पिछले साल से तुलना करके हम आपको ये भी बताएंगे कि किस तरह से इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन का ग्राफ नीचे गिरा.
1. पार्थिव पटेल
मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने आईपीएल 2016 में कुल 10 मैच खेले जिसमें उन्होंने 17.70 की औसत से 177 रन बनाए. इसमें से 81 रन उन्होंने एक ही मैच में बना डाले थे तो बाकी के 9 मैचों में उनके केवल 96 रन रहे. पार्थिव ने 2015 के आईपीएल में 14 मैचों में 339 रन बनाए थे.
2. श्रेयस अय्यर
दिल्ली डेयरडेविल्स की युवा टीम को इस आईपीएल में श्रेयस अय्यर से खासी उम्मीदें थीं लेकिन उन उम्मीदों पर पानी फिर गया. अय्यर ने 6 मैचों में मात्र 30 रन बनाए. यही वजह है कि टूर्नामेंट के अंत तक भी दिल्ली की टीम सलामी बल्लेबाजों की कोई सेट जोड़ी नहीं ढूंढ पाई. अय्यर से आईपीएल 2015 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 439 रन बनाए थे.
3. केविन पीटरसन
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन हालांकि चोट के चलते पूरा आईपीएल नहीं खेल पाए. लेकिन जितना खेले, बेकार खेले. पीटरसन ने पुणे के लिए 4 मचों में सिर्फ 73 रन बनाए. 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद ने पीटरसन को खरीदा था लेकिन वो खेलने के लिए उपलब्ध नहीं रहे. 2014 में पीटरसन ने दिल्ली की कप्तानी की और 11 मैचों में 294 रन बनाए थे.
4. डेविड मिलर
इस साल डेविड मिलर का फ्लॉप होना किंग्स इलेवन पंजाब को बहुत महंगा पड़ा. मिलर ने इस साल 14 मैचों में मात्र 161 रन बनाए. मिलर को कप्तान बनाए जाने को भी लोग पंजाब की दुर्गति का कारण मानते हैं. 2015 में मिलर ने किलर बल्लेबाजी करते हुए 13 मैचों में 357 रन जोड़े थे.
5. ग्लेन मैक्सवेल
किंग्स इलेवन पंजाब के एक और धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल इस साल आईपीएल में फीके रहे. मैक्सवेल ने 11 मैचों में सिर्फ 179 रन बनाए. हालांकि 2015 का आईपीएल भी मैक्सवेल के लिए अच्छा नहीं था लेकिन 2014 में मैक्सी ने 16 मैचों में 552 रन बनाते हुए अपनी टीम को पहली बार फाइनल तक का सफर कराया था.
6. महेंद्र सिंह धोनी
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस फिसड्डी टीम के कप्तान होंगे. धोनी ने इस साल 14 मैचों में 284 रन बनाए हैं. हालांकि ये आंकड़े देखने में इतने बुरे नहीं लगते, लेकिन सच्चाई यही है कि इस आईपीएल में उनकी आखिरी 6 गेंदें ही उनके लिए यादगार रहीं, जब उन्होंने पंजाब के खिलाफ पुणे को जीत दिलाई. जहां विराट कोहली ने इस साल 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाए वहीं धोनी सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए. धोनी जिस अटैकिंग क्रिकेट के लिए फेमस हुए थे वो अब कहीं न कहीं गायब हो चुका है. वो कैप्टन कूल जरूर हैं लेकिन अब उनका गेम ठंडा पड़ता दिखाई दे रहा है.
7. हार्दिक पंड्या
मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर और बड़ी बड़ी बातें करने वाले 'बड़बोले' हार्दिक पंड्या का बल्ला इस आईपीएल में बिलकुल खामोश रहा. ये वही पंड्या हैं जिन्होंने इंडियन टीम में सिलेक्शन के बाद कहा था कि मैं वही ऑलराउंडर हूं जिसकी तलाश धोनी को काफी समय से थी. पंड्या ने इस साल आईपीएल में बहुत खराब प्रदर्शन किया और 11 मैचों में सिर्फ 44 रन बनाए और महज 3 विकेट झटके. पंड्या को कई बार नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने का भी मौका मिला लेकिन वो उसको भुनाने में असफल रहे. 2015 में एक मैच में नाबाद 61 रन की धुआंधार पारी खेलकर हार्दिक ने काफी वाहवाही लूटी थी लेकिन उसको वो इस साल बरकरार रखने में नाकामयाब रहे.
8. पवन नेगी
आईपीएल 2016 का सबसे बड़ा फ्लॉप शो रहे पवन नेगी! दिल्ली डेयरडेविल्स ने नेगी को 8.5 करोड़ में खरीदकर सबको चौंका दिया था. लेकिन दिल्ली के लिए अफसोस की बात यह रही कि जैसा दाम वैसा काम न हो सका. ऑलराउंडर नेगी ने इस साल 8 मैचों में सिर्फ 57 रन बनाए और मात्र एक विकेट लिया. हालांकि ये किसी को समझ नहीं आया कि नेगी को किस बात के लिए साढ़े आठ करोड़ मिले. 2015 में भी उन्होंने औसत प्रदर्शन करते हुए 10 मैचों में 116 रन बनाए और 6 विकेट हासिल किए थे.
9. मिशेल जॉनसन
किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने इस साल आईपीएल में बहुत निराश किया. एक बात तो साबित हो गई कि जो दमखम और धार पहले जॉनसन में थी अब वह कुंद पड़ चुकी है. ऑस्ट्रलिया के इस दिग्गज की इस साल खूब धुनाई हुई जिसके चलते उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. जॉनसन ने 3 मैचों में सिर्फ 2 विकेट लिए और लगभग 10 के हिसाब से प्रति ओवर रन खर्च किए. पिछले साल जॉनसन ने 9 मैचों में 9 विकेट झटके थे.
10. जेम्स फॉकनर
गुजरात लायंस की टीम ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया लेकिन ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर ने निराश किया. फॉकनर ने इस संस्करण में 7 मैचों में जहां सिर्फ 77 रन बनाए वहीं बेहद महंगी गेंदबाजी करते हुए मात्र 2 विकेट झटके. 2015 में फॉकनर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 13 मैचों में 144 रन बनाए थे और 8 विकेट हासिल किए थे.
11. वरुण एरोन
भारत के तेज-तर्रार बॉलर वरुण एरोन इस बार आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए औसत से भी नीचे रहे. एरोन ने 8 मैचों में लगभग 10 की औसत से रन खर्च करते हुए मात्र 2 विकेट लिए. हालांकि 2015 का साल भी इनके लिए कोई बहुत अच्छा नहीं था. आईपीएल-8 में उन्होंने 6 मैचों में 3 विकेट लिए थे.
12. नमन ओझा
इस फिसड्डी इलेवन में बारहवें खिलाड़ी और रिज़र्व विकेट कीपर की भूमिका सनराइजर्स हैदराबाद के नमन ओझा निभा रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि इस साल ओझा का बल्ला उनपर बोझा बन गया. ओझा ने इस संस्करण के 17 मैचों में मात्र 136 रन बनाए. ओझा ने 2015 में भी फिसड्डी टीम में रहने लायक प्रदर्शन किया था. आईपीएल-8 में ओझा ने 14 मैचों में सिर्फ 137 रन बनाए थे.