टेस्ट सीरीज की शानदार जीत के 25 दिनों बाद टीम इंडिया वनडे में इंग्लिश टीम से दो-दो हाथ करने को तैयार है. इयोन मॉर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड की वनडे टीम ने पिछले कई मैचों में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है. जाहिर है विराट ब्रिगेड के लिए यह सीरीज आसान नहीं होगी. ऐसे में उन्होंने इंग्लिश जांबाजों से निपटने के लिए जरूर रणनीति तय की होगी.
जेसन रॉय-हेल्स की जोड़ी को जल्दी तोड़ना होगा
जेसन रॉय और एलेक्स हेल्स की सलामी जोड़ी पिछली पाकिस्तान सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर चुकी है. किसी भी टीम के लिए ये दोनों खतरनाक साबित हो सकते हैं. मौजूदा वनडे सीरीज से पूर्व प्रैक्टिस मैचों में भी दोनों ने साथ-साथ विकेट पर समय बिताया है.
धुरंधर जो रूट से पार पाना ही होगा
तीसरे नंबर पर जो रूट भारतीय टीम के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं. दुनिया के श्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार रूट ने भले ही दोनों प्रैक्टिस मैचों में अपने हाथ न खोले हों, लेकिन उनकी काबिलियत पर किसी को शक नहीं होना चाहिए.
मैच का रुख मोड़ने में माहिर हैं मॉर्गन
प्रैक्टिस मैच में इयोन मॉर्गन भले ही कुछ न कर पाए हों, लेकिन वनडे सीरीज में उनकी रनों की भूख कभी भी मैच का रुख पलट सकती है. बिग बैश लीग में दो अर्धशतकों के साथ भारत पहुंचे इंग्लिश कप्तान ने पाक के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज में भी दो फिफ्टी लगाए थे .
भारी पड़ सकते हैं बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स पर रन रेट को गति देने की जिम्मेदारी रहेगी. भारतीय परिस्थितियों की समझ रखने वाले स्टोक्स की तेज-तर्रार बल्लेबाजी विरोधी टीम की धड़कनें बढ़ा सकती है.
तुरप का पत्ता हो सकते हैं डेविड विली
पुछल्ले डेविड विली तो काउंटी में नॉर्थेम्पटनशायर की तरफ से पारी का आगाज करते हुए टी-20 में शतक भी जमा चुके हैं. बाजी पलटने में मॉर्गन उनका बखूबी इस्तेमाल कर सकते हैं. और जहां तक विकेट निकालने की बात हो तो कप्तान को विली पर पूरा भरोसा है.