पैर में तकलीफ के बावजूद तीसरे वनडे के डेथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी कर दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाने वाले तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने 22 अक्टूबर को होने वाले चौथे वनडे क्रिकेट मैच में खेलने को लेकर आशंका जताई है.
मोर्कल का अगले मैच में खेलना पक्का नहीं
मोर्कल ने तीसरे वनडे के बाद कहा, ‘मैं इसे लेकर चिंतित हूं. हमारे पास एक बेहतरीन मेडिकल टीम है जो अगले दो दिन में मेरी मदद करेगी. मुझे छठे ओवर के दौरान चोट लगी. मुझे लगता नहीं कि मैं अगला मैच खेल सकूंगा. देखते हैं कि अगले 24 घंटे कैसे गुजरते हैं.’ मोर्कल ने तीसरे मैच में 39 रन देकर चार विकेट लिए जिसमें उन्होंने लगातार दो गेंदों पर विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे को आउट किया था.