आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से हारकर जबसे बाहर हुई है तब से ही 'मौका मौका...' विज्ञापन को लेकर उसका काफी मजाक उड़ाया जा रहा है. कभी पाकिस्तानी फैन बीसीसीआई के दफ्तर में फोन करके मौका... मौका गाते हैं तो कभी पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ऐसा करते नजर आए. लेकिन इसका मुंह तोड़ जवाब फिर से इंडियन फैन्स ने निकाल लिया है.
एक वीडियो आया है जो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल हो चुका है. इस वीडियो में पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के फैन मिलकर इंडियन फैन को चिढ़ाते हैं. पाकिस्तानी चिढ़ाने में सबसे आगे रहता है तभी इंडियन क्रिकेट फैन अपनी टीम जर्सी निकालता है और ऐसा कुछ हो जाता है कि बांग्लादेश और श्रीलंका के फैन्स उसकी तरफ आ जाते हैं और पाकिस्तानी फैन अकेले रह जाता है.
देखें पूरा वीडियोः