ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी और सेमीफाइनल और फाइनल में ऐसी दो टीमों को हराया जिन्हें वर्ल्ड कप के दौरान कोई भी टीम हरा नहीं सकी थी. ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में टीम इंडिया का विजय अभियान रोका तो फाइनल में न्यूजीलैंड को नाकों चने चबवा दिए. एक ऐसी प्लेइंग इलेवन है जो ऑस्ट्रेलियाई टीम को धराशाई कर सकती है.
वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने जो खेल दिखाया वो वर्ल्ड चैंपियन बनने के असली हकदार थे भी, लेकिन अब मौका है ऑस्ट्रेलिया vs रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड का. इस टीम में दोनों ओपनर समेत कप्तान भारतीय हैं जबकि श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के भी चुनिंदा खिलाड़ियों को इसमें जगह मिली है.
ओपनरः
रोहित शर्मा और शिखर धवन को वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ ओपनिंग की जिम्मेदारी देना सही होगा. रोहित शर्मा भले ही सेमीफाइनल में कुछ खास नहीं कर सके थे लेकिन उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड बहुत शानदार है. वहीं शिखर धवन सेमीफाइनल में दिखा चुके हैं कि वो मिशेल स्टार्क, मिशेल जॉनसन, जेम्स फॉकनर और जोश हेजलवुड के तेज आक्रमण का बखूबी सामना कर सकते हैं.
मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी सांगा, एबी और डुप्लेसी परः
फर्स्ट विकेट डाउन पर कुमार संगकारा से बेहतर विकल्प कोई हो ही नहीं सकता. वर्ल्ड कप के दौरान इस बल्लेबाज ने अकेले दम पर ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण की नाक में दम कर दिया था. संगाकारा जब तक क्रीज पर थे तबतक ऑस्ट्रेलियाई टीम पर हार का खतरा भी मंडरा रहा था. इसके बाद एबी डिविलियर्स बल्लेबाजी के लिए आएंगे. वर्ल्ड कप के दौरान एबी शानदार फॉर्म में थे और उन्होंने विरोधी टीम को जमकर परेशान किया था. एबी के होने से टीम का मिडिल ऑर्डर काफी मजबूत हो जाता है. दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फैफ डुप्लेसी भी इस टीम में मौजूद रहेंगे और मिडिल ऑर्डर को और मजबूती प्रदान करेंगे. ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण का सामना करने के लिए मजबूत बैटिंग लाइन अप होना बहुत जरूरी है.
लोअर मिडिल ऑर्डर में इलियट और कैप्टन कूलः
लोअर मिडिल ऑर्डर में दो सबसे अच्छे फिनिशर्स को जगह दी गई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम को मात देने के लिए धोनी जैसे कैप्टन कूल का होना बहुत जरूरी है. धोनी विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान के रूप में इस प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. धोनी ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी और न्यूजीलैंड के ग्रांट इलियट ने भी फाइनल में अकेले दम पर बल्लेबाजी का मोर्चा संभाला था. धोनी कई बार साबित कर चुके हैं कि वो दुनिया के बेस्ट फिनिशर हैं और ग्रांट इलियट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में ये साबित कर दिया था. अब ऐसे में अगर टॉप ऑर्डर बिखरता है तो ये दोनों आखिरी मौके पर मैच का पासा पलट सकते हैं.
लोअर ऑर्डरः
न्यूजीलैंड के स्पिनर डेनियल विटोरी निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं, इसके अलावा पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज भी बल्ले से कमाल दिखा सकते हैं. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज मोर्न मोर्केल पर बल्ले से ज्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता.
गेंदबाजी पर नजरः मोर्न मोर्केल, ट्रेंट बोल्ट, वहाब रियाज, डेनियल विटोरी चार मुख्य गेंदबाज टीम में शामिल हैं जबकि बाकी के 10 ओवर के लिए ग्रांट इलियट, रोहित शर्मा और एबी डिविलियर्स हैं.
वहाब रियाज- वहाब रियाज ऐसे बॉलर हैं जिन्हें बेहिचक वैसी सभी टीमों में जगह मिल सकती है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाई जा रही हो. ये रियाज ही थे जिनकी बदौलत वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान कुछ समय के लिए मैच में वापसी कर सका. अगर उनकी गेंद पर कैच नहीं टपके होते तो मैच का नतीजा कुछ और ही होता. ऑक्रमकता के लिए पहचान बना चुके रियाज तेज बल्लेबाजी भी करते हैं.
मॉर्न मोर्केल- मॉर्न मोर्केल ने वर्ल्ड कप में 17.59 की औसत से गेंदबाजी की. संगकारा, मैकलम, धोनी, रैना और ब्रेंडन टेलर समेत 17 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. हालांकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टूर्नामेंट के दौरान कोई मैच नहीं खेला लेकिन वो 99 वनडे का तजुर्बा रखते हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 वनडे में 28.63 की औसत से 27 विकेट ले चुके हैं. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर उनकी गेंदबाजी तो और भी निखर कर आती है. उन्होंने यहां 25.60 की औसत से केवल 17 विकेट ले चुके हैं, वो भी केवल पांच वनडे मैचों में.
ट्रेंट बोल्ट- अब बोल्ट ने वर्ल्ड कप में जैसी गेंदबाजी की उसके बाद इस खिलाड़ी का परिचय देने की जरूरत ही नहीं है.
डेनियल विटोरी- विटोरी को अनुभव और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 4.19 की इकोनॉमी से 55 विकेट लेने के आधार पर इमरान ताहिर और रविचंद्रन अश्विन पर तरजीह देते हुए टीम में जगह दी गई. वनडे में उनकी सर्वश्रेष्ठ बैटिंग (83) भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ ही रही है. वो वनडे में न्यूजीलैंड की ओर वनडे में 300 से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज भी हैं. वर्ल्ड कप के दौरान जिस स्टीव स्मिथ का किसी भी टीम के पास जवाब नहीं था उन्हें भी लीग मैच के दौरान विटोरी ने ही आउट किया था.
12वां खिलाड़ी- मोहम्मद शमी या उमेश यादव (वैसे तो ओवरऑल प्रदर्शन के लिहाज से इन दोनों में से किसी को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में जगह नहीं दी जानी चाहिए. वर्ल्ड कप में भी शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई विकेट नहीं लिया वहीं उमेश चार विकेट लेने में कामयाब रहे. इस टीम में इनमें से किसी एक को जगह टूर्नामेंट में प्रदर्शन के आधार पर दी गई है.)
रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड प्लेइंग 11: शिखर धवन, रोहित शर्मा, कुमार संगकारा, एबी डिविलियर्स, फैफ डुप्लेसी, ग्रांट इलियट, एम एस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), वहाब रियाज, मोर्न मोर्केल, ट्रेंट बोल्ट, डेनियल विटोरी.
12वां खिलाड़ी- मोहम्मद शमी या उमेश यादव.