scorecardresearch
 

पाकिस्तानी सिक्योरिटी टीम भारत पहुंची, टी20 मैच से धर्मशाला में सुरक्षा का जायजा

पाकिस्तान के स्पोर्ट्स बोर्ड के महानिदेशक उस्मान अनवर के नेतृत्व में यह सिक्योरिटी टीम भारत आई है. उनके साथ कर्नल आजम भी हैं, जो पाकिस्तान बोर्ड की सुरक्षा और भ्रष्टाचार रोधी इकाई के महाप्रबंधक भी हैं.

Advertisement
X
धर्मशाला में 19 मार्च को भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होना है
धर्मशाला में 19 मार्च को भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होना है

Advertisement

आईसीसी वर्ल्ड ट्वंटी 20 में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा के लिए पाक अधिकारी सोमवार को भारत पहुंच गए. इन अध‍िकारियों ने वाघा बॉर्डर से भारत में एंट्री की और ये सड़क मार्ग से अमृतसर होते हुए हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला जाएंगे. धर्मशाला में 19 मार्च को भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होना है.

पाकिस्तान के स्पोर्ट्स बोर्ड के महानिदेशक उस्मान अनवर के नेतृत्व में यह सिक्योरिटी टीम भारत आई है. उनके साथ कर्नल आजम भी हैं, जो पाकिस्तान बोर्ड की सुरक्षा और भ्रष्टाचार रोधी इकाई के महाप्रबंधक भी हैं.

पाकिस्तान की तीन सदस्यों की सिक्योरिटी टीम हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्य के पुलिस प्रमुख से मिलेगी और रिपोर्ट तैयार करेगी, जिसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और गृहमंत्री चौधरी निसार को भेजा जाएगा. चौधरी निसार अली खान ने शनिवार को कहा था कि पीसीबी को इंतजार करने और सुरक्षा प्रतिनिमंडल से स्वीकृति नहीं मिलने तक टीम को भारत नहीं भेजने को कहा गया है. इस सिक्योरिटी टीम की रिपोर्ट के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम 19 मार्च को टीम इंडिया के ख‍िलाफ धर्मशाला में मैच खेलेगी या नहीं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement