scorecardresearch
 

विराट कोहली के फोन से डैडी धोनी को फोन कर रही हैं जीवा!

वो इस फोन का बखूबी इस्तेमाल जानती हैं और फोन को अपने कान में लगा रखा है. विराट की इस फोटो को पिछले 20 घंटों में लगभग तीन मिलियन लोग लाइक कर चुके हैं.

Advertisement
X
सेल्फी से छा गए विराट कोहली
सेल्फी से छा गए विराट कोहली

टीम इंडिया के उप कप्तान विराट कोहली ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी के साथ एक सेल्फी फेसबुक पर शेयर की. इस सेल्फी में धोनी की बेटी जीवा विराट के मोबाइल से खेल रही हैं.

Advertisement

वो इस फोन का बखूबी इस्तेमाल जानती हैं और फोन को अपने कान में लगा रखा है. विराट की इस फोटो को पिछले 20 घंटों में लगभग तीन मिलियन लोग लाइक कर चुके हैं.

 

With Baby DhoniShe is too cute and adorable!

Posted by Virat Kohli on Tuesday, March 29, 2016
कोहली ने इस फोटो को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है.

कोहली ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में लिखा, ‘बेबी जीवा मेरा फोन इस्तेमाल कर रही है. वो जानती है इसे कैसे ऑपरेट किया जाए. हा..हा.. ये बहुत ही प्यारा और आकर्षक है. बच्चों का आस पास होना अविश्वसनीय सा है. उनकी मासूमियम में आप सब कुछ भूल जाते हैं. बेहद प्यारा.

Advertisement
Advertisement