scorecardresearch
 

PAK क्रिकेट टीम को झटका, इंग्लैंड टूर से पहले 3 खिलाड़ियों को कोरोना

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये तीनों खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम में शामिल हैं. इसी हफ्ते टीम को इंग्लैंड दौरे पर जाना है.

Advertisement
X
फोटो- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ट्विटर हैंडल से
फोटो- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ट्विटर हैंडल से

Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये तीनों खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम में शामिल हैं. इसी हफ्ते टीम को इंग्लैंड दौरे पर जाना है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैदर अली, हारिस रऊफ और शादाब खान में कोरोना के किसी तरह के लक्षण नहीं मिले थे.

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 28 जून को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होना हैं. इंग्लैंड में PAK टीम को तीन मैचों की टेस्ट और इतने ही टी-20 मैच की सीरीज खेलनी है. इंग्लैंड पहुंचने पर पाकिस्तान टीम डर्बीशायर में 14 दिन क्वारनटीन रहेगी. इस दौरे के लिए पाकिस्तान ने 29 सदस्यीय टीम चुनी है.

तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और बल्लेबाज हारिस सोहेल व्यक्तिगत कारणों से इंग्लैंड दौरे से पहले ही हट गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा था, ‘आमिर ने इसलिए हटने का फैसला किया, क्योंकि वह अगस्त में अपने दूसरे बच्चे के जन्म पर यहां रहना चाहते हैं, जबकि हैरिस ने कोविड-19 महामारी के कारण दौरे से हटने का विकल्प चुना.’

Advertisement

इसके अनुसार, ‘पाकिस्तान अगस्त और सितंबर में खेले जाने वाले तीन टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए 28 खिलाड़ियों और 14 खिलाड़ी सहयोगी स्टाफ को भेजेगा.’

दूसरे विकल्प होंगे सरफराज

सरफराज अहमद को इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की 29 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. कोच मिस्बाह उल हक ने कहा था कि सरफाज मौजूदा विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के बाद विकल्प के रूप में दूसरे विकेटकीपर होंगे. वहीं, पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा था, 'सरफराज टी-20 में पाकिस्तान की पहली पसंद होंगे और टेस्ट में वह दूसरे.'

तूफानी PAK ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी को हुआ कोरोना, कहा- दुआ करें

आफरीदी हुए थे कोरोना संक्रमित

इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे. इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर शेयर की थी.कोरोना महामारी के दौरान आफरीदी पाकिस्तान में लगातार गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कर रहे थे.

Advertisement
Advertisement