scorecardresearch
 

तीन ओपनर्स का होना टीम इंडिया के लिए अच्छाः शिखर धवन

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज 22 सितंबर से शुरू हो रही है और टीम में ओपनिंग के लिए धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन को लोकेश राहुल और मुरली विजय के साथ चुनौती का सामना करना पड़ेगा. बावजूद इसके शिखर को इसमें कुछ खराब नहीं दिखता बल्कि वो इसे टीम के लिए बेहद अच्छा मानते हैं.

Advertisement
X
शिखर धवन
शिखर धवन

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज 22 सितंबर से शुरू हो रही है और टीम में ओपनिंग के लिए धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन को लोकेश राहुल और मुरली विजय के साथ चुनौती का सामना करना पड़ेगा. बावजूद इसके शिखर को इसमें कुछ खराब नहीं दिखता बल्कि वो इसे टीम के लिए बेहद अच्छा मानते हैं.

दलीप ट्रॉफी खत्म होने के बाद शिखर धवन ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि टेस्ट की पारी शुरू करने के लिए दो ओपनर्स के पोजिशन में तीन प्लेयर्स हो सकते हैं. बल्कि यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा है. भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए और आम तौर पर किसी भी खेल में खिलाड़ियों के लिए प्रतिस्पर्धा का होना अच्छी बात है. राहुल ने हाल के समय में सिर्फ टेस्ट ही नहीं बल्कि टी20 में भी अच्छा प्रदर्शन किया है.’

Advertisement

हालांकि धवन ने यह भी कहा कि प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जाना हमेशा निराशाजनक होता है लेकिन वापसी के लिए प्रेरणा का भी काम करता हैं. अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली सीरीज के दौरान पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए चौथे टेस्ट से धवन को टीम से बाहर कर दिया गया था.

धवन ने कहा, ‘मैं निश्चित रूप से दुखी होता हूं लेकिन यह प्रेरणा की तरह काम करता है. जब मैं भारतीय टी20 टीम से बाहर हुआ था तो भी मुझे बुरा लगा था लेकिन साथ ही मुझे टीम में अच्छा करने और वापसी करने की प्रेरणा मिली.’

Advertisement
Advertisement