क्रिकेट के मैदान पर हम तमाम मजेदार घटनाएं देख चुके हैं. ऐसा ही कुछ विक्टोरियन प्रीमियर लीग के एक मैच में हुआ जिसे देखकर आप लोटपोट हो जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया में घरेलू क्रिकेट में फिट्ज्रॉय डॉनकास्टर क्रिकेट क्लब और फूटस्क्रे एजवाटर क्रिकेट क्लब के बीच हुए मैच में एक गेंद से तीन खिलाड़ी चोटिल हो गए.
स्टेन ने फेंकी इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे घटिया गेंद...
तीनों खिलाड़ी जिस तरह से चोटिल हुए वो देखना बहुत हास्यास्पद था. बल्लेबाजी कर रहे क्रिकेटर ने स्विंग गेंद को खेलते हुए दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज पर शॉट जड़ दिया. इस दौरान शॉट खेलने वाले बल्लेबाज के कंधे चोटिल हुए, दूसरे छोर पर खड़ा बल्लेबाज चोटिल हुआ और फिर फील्डर भी चोटिल हो गया.
देखें पूरा वीडियो-