ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही एशेज सीरीज में इंग्लैंड टीम का बेहद खराब प्रदर्शन रहा है. पांच टेस्ट की सीरीज में इंग्लिश टीम ने शुरुआती तीनों मैच गंवाकर सीरीज भी 0-3 से गंवा दी है. अब दोनों टीम के बीच सिडनी में चौथा टेस्ट खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लिश प्लेयर बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो को दर्शकों की बदतमीजी का शिकार होना पड़ा.
दरअसल, सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 8 विकेट पर 416 रन बनाए. जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड टीम ने 7 विकेट 258 रन जड़ दिए. जॉनी बेयरस्टो 103 रन बनाकर नाबाद लौटे. पारी में बेन स्टोक्स ने भी 66 रन की शानदार पारी खेली.
तीन दर्शकों ने बेयरस्टो-स्टोक्स का मजाक उड़ाया
बेयरस्टो ने पारी में 8 चौके, 3 छक्के जड़े हैं. वहीं. बेन स्टोक्स ने 9 चौके और 1 छक्का लगाया. तीसरे दिन इन दोनों ही प्लेयर्स को दर्शकों की बदतमीजी का शिकार होना पड़ा. यह वाकया तीसरे दिन दूसरे सेशन के बाद हुआ, जब यह दोनों प्लेयर स्टोक्स और बेयरस्टो ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान एक दर्शक ने कहा, ‘स्टोक्स, तुम मोटे हो. वहीं, दूसरे ने बेयरस्टो के लिए कहा कि अपना जम्पर उतारो, बेयरस्टो, कुछ वजन कम होगा बेयरस्टो.
ऑलराउंडर स्टोक्स ने दिया करारा जवाब
बेन स्टोक्स ने अपने ऊपर किए गए कमेंट को नजरअंदाज कर दिया, लेकिन उन लोगों ने जब बेयरस्टो पर कमेंट किया तो स्टोक्स से रहा नहीं गया. दोनों कमेंट्स सुनने के बाद वहीं रुक गए. स्टोक्स के कुछ बोलने से पहले बेयरस्टो ही बोल पड़े. उन्होंने उन लोगों से कहा- पॉल, यह सही है. बस घूमो और चले जाओ. बहुत कमजोर हो. इस पूरे वाकये के दौरान टीम डायरेक्टर एश्ले जाइल्स भी सीढ़ियों पर ही खड़े थे. उन्होंने मामले में किसी से कुछ नहीं कहा, लेकिन बेयरस्टो की पीठ पर थपथपाई.
— Diving Slip (@SlipDiving) January 7, 2022
हालांकि, मामले के बाद सिक्योरिटी ने तीन दर्शकों की पहचान करके उन्हें मैदान से बाहर कर दिया. मैच के बाद बेयरस्टो शतक बनाकर नाबाद लौटे. तब उन्होंने मीडिया से कहा कि मुझे लगा था कि वे मैदान के बाहर मिलेंगे और पारी देख रहे होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने खेल का यह बेहतरीन दिन मिस कर दिया.