scorecardresearch
 

India ODI Squad vs Australia: संजू सैमसन OUT, जयदेव उनादकट IN... वनडे वर्ल्ड कप से पहले BCCI ने दिए ये 3 बड़े संकेत

BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. सीरीज में हार्दिक पंड्या को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. सीरीज में उन्हें उपकप्तान बनाया गया है. जबकि सीरीज के पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में पहले वनडे मैच में रोहित की जगह हार्दिक ही टीम की कप्तानी संभालते दिखाई देंगे.

Advertisement
X
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन.
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन.

India ODI Squad vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी वनडे स्क्वॉड के जरिए इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड को लेकर तीन बड़े संकेत दिए हैं. इन तीन फैसलों ने फैन्स को भी काफी चौंकाया है.

Advertisement

वर्ल्ड कप प्लान में नहीं हैं सैमसन?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से संजू सैमसन को बाहर करने का मतलब यही समझ में आ रहा है कि बीसीसीआई ने उन्हें इसी साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपने प्लान में नहीं रखा है. संजू ने पिछले साल यानी 2022 में कुल 10 वनडे खेले, जिसमें 71 के औसत से 284 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 100 के करीब रहा है.

बीसीसीआई ने संजू की जगह केएल राहुल को टीम में चुना है, जो इस समय बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. संजू आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम की कमान संभाल रहे हैं. बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप इसी साल के आखिर में भारत की मेजबानी में होना है.

उनादकट को 10 साल बाद मिला मौका

Advertisement

लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर जयदेव उनादकट को 2013 के बाद पहली बार वनडे स्क्वॉड में चुना गया है. इसका मतलब यही समझा जा सकता है कि बीसीसीआई अब भी टीम के लिए एक अच्छे लेफ्ट आर्म पेसर की तलाश में जुटी है. यह गेंदबाज वनडे वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभा सकता है.

हालांकि, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को टी20 में सबसे ज्यादा मौके मिले हैं. उन्होंने सिर्फ 3 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. ऐसे में लगता है कि बीसीसीआई के प्लान में अर्शदीप नहीं हैं. वर्ल्ड कप भी अब नजदीक ही है, ऐसे में बीसीसीआई अब अपने अनुभवी गेंदबाज को ही आजमाना चाह रही है.

jasprit bumrah

बुमराह की फिटनेस अब भी चिंता का कारण

स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हाल ही में पीठ की चोट से ठीक हुए हैं. वह रिहैब के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में हैं. यहां उन्होंने गेंदबाजी की प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. मगर वनडे सीरीज से बाहर होना कहीं ना कहीं चिंता का विषय है. एनसीए ने अभी बुमराह को पूरी तरह से फिट घोषित नहीं किया है. मगर बुमराह के आईपीएल में फिट होकर लौटने की उम्मीद है, जहां वो मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे.

Advertisement

पहले वनडे मैच में हार्दिक करेंगे कप्तानी

बता दें कि बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हार्दिक पंड्या को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. सीरीज में उन्हें उपकप्तान बनाया गया है. जबकि सीरीज के पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में पहले वनडे मैच में रोहित की जगह हार्दिक ही टीम की कप्तानी संभालते दिखाई देंगे. सीरीज के बाकी दो मैचों में रोहित ही टीम की कमान संभालेंगे.

भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने ही घर में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलना है. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. सीरीज का पहला वनडे मैच 17 मार्च को मुंबई, दूसरा मुकाबला 19 मार्च को विशाखापट्टनम और आखिरी वनडे मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट.

 

Advertisement
Advertisement