scorecardresearch
 

PAK vs WI: पाकिस्तान की सीरीज पर कोरोना का साया, दौरे पर पहुंचे वेस्टइंडीज के 3 खिलाड़ी पॉजिटिव

West Indies team corona: वेस्टइंडीज क्रिकेट के सीईओ जॉनी ग्रेव ने बताया कि तीन प्लेयर शेल्डन कॉटरेल, रोस्टन चेज और काइले मेयर्स के अलावा एक गैर-कोचिंग स्टाफ भी संक्रमित हुए. तीनों खिलाड़ियों को टी-20 सीरीज से बाहर कर आइसोलेट कर दिया है...

Advertisement
X
Sheldon Cottrell (Twitter)
Sheldon Cottrell (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा
  • विंडीज टीम के तीन खिलाड़ी कोरोना संक्रमित
  • दोनों टीम के बीच 13 दिसंबर को होगा पहला मैच

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के लिए अचानक से एक खतरे की घंटी बज गई है. दरअसल, इन दिनों वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर पहुंची है. यहां उसे 13 दिसंबर से टी-20 और वनडे की सीरीज खेलनी है. उससे ठीक पहले ही वेस्टइंडीज के 3 खिलाड़ी समेत 4 लोग कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं. ऐसे में अब सीरीज पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.

Advertisement

यह जानकारी वेस्टइंडीज क्रिकेट के सीईओ जॉनी ग्रेव ने दी. उन्होंने बताया कि वेस्टइंडीज टीम में शामिल रहे तीन प्लेयर शेल्डन कॉटरेल, रोस्टन चेज और काइले मेयर्स पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके अलावा एक गैर-कोचिंग स्टाफ भी संक्रमित हुए. रिपोर्ट के बाद तीनों खिलाड़ियों को टी-20 सीरीज से बाहर कर आइसोलेट कर दिया है.

शेड्यूल के मुताबिक होगी सीरीज

जॉनी ग्रेव ने कहा कि टीम पर कोई खतरा नहीं है. ऐसे में दौरा जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आने के बाद प्रोटोकॉल के तहत कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें 4 लोग पॉजिटिव आए हैं. सभी को आइसोलेशन में रखा गया है. सीरीज पर कोई दिक्कत नहीं आएगी, क्योंकि बाकी खिलाड़ियों का टेस्ट निगेटिव आया है. दूसरा टेस्ट कराची पहुंचने के बाद हुआ, उसमें भी बाकी सभी प्लेयर निगेटिव आए हैं.

Advertisement

दौरा रद्द नहीं होगा

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण दौरा रद्द होना मुश्किल है. कारण यह भी है कि हमारे ज्यादातर खिलाड़ी सीपीएल के समय से ही बायो-बबल में रह रहे हैं. सिर्फ यह तीन प्लेयर ही संक्रमित हुए, जो दुखद है. इससे हमारे तैयारियों पर असर नहीं पड़ेगा. 13 दिसंबर को होने वाले पहले मैच की तैयारी को लेकर टीम प्रैक्टिस के लिए भी उतरेगी. तीनों संक्रमित प्लेयर्स को फुल वैक्सीन लगाई गई है. उनमें अब तक कोई लक्षण भी नहीं दिखाई दिए.

पाकिस्तान के लिए जरूरी है यह सीरीज

पाकिस्तान दौरे पर वेस्टइंडीज टीम को यहां 3 टी-20 और इतने ही वनडे की सीरीज खेलना है. सभी मैच कराची में खेले जाएंगे. दौरे का आगाज टी-20 सीरीज से होगा. तीनों मैच 13, 14 और 16 दिसंबर को खेले जाएंगे. इसके बाद तीन वनडे 18, 20 और 22 दिसंबर को होंगे.

पाकिस्तानी के लिए ये सीरीज बेहद जरूरी है, क्योंकि इसी साल सितंबर में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड टीम ने दौरा रद्द कर दिया था, जिससे पाकिस्तान बोर्ड को बड़ा झटका लगा था. न्यूजीलैंड टीम तो पाकिस्तान आकर सिक्योरिटी कारण से बिना कोई मैच खेले लौट गई थी. जबकि इंग्लैंड ने आने से मना कर दिया था.

 

Advertisement
Advertisement