scorecardresearch
 

इंदौर टेस्ट के टिकटों की कीमतें 2,500 रुपये तक, इंटरटेनमेंट टैक्स से छूट का इंतजार

इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 अक्टूबर से होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के टिकटों की कीमतें तय हो गई हैं. मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) ने होलकर स्टेडियम में होने वाले टेस्ट इस मैच के टिकटों की दरें घोषित कर दी हैं. लेकिन इन टिकटों पर इंटरटेनमेंट टैक्स से छूट के लिए एमपीसीए की अर्जी फिलहाल विचाराधीन है.

Advertisement
X
होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच
होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच

Advertisement

इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 अक्टूबर से होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के टिकटों की कीमतें तय हो गई हैं. मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) ने होलकर स्टेडियम में होने वाले टेस्ट इस मैच के टिकटों की दरें घोषित कर दी हैं. लेकिन इन टिकटों पर इंटरटेनमेंट टैक्स से छूट के लिए एमपीसीए की अर्जी फिलहाल विचाराधीन है.

एमपीसीए के सीईओ रोहित पंडित ने बताया, ‘भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट के लिए 18 से 20 हजार टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे. इस मुकाबले को देखने के लिए दर्शकों को विभिन्न श्रेणियों के हरेक टिकट के लिए 350 रुपये से 2,500 रुपये तक चुकाने होंगे. हम टिकटों की बिक्री की तारीख और इसकी प्रक्रिया जल्द घोषित करेंगे.’ उन्होंने बताया कि एमपीसीए ने प्रदेश सरकार को अर्जी दी है कि भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट के टिकटों पर उसे इंटरटेनमेंट टैक्स से 100 फीसद छूट दी जाए.

Advertisement

पंडित ने कहा, ‘हमें इस अर्जी पर प्रदेश सरकार के फैसले का इंतजार है. इस फैसले के मुताबिक मैच के टिकटों की दरें बदली जा सकती हैं.’ उन्होंने कहा कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच आठ से 12 अक्टूबर के बीच खेला जाने वाला टेस्ट प्रदेश के लिए ‘ऐतिहासिक वाकया’ होगा, क्योंकि इस मुकाबले के दौरान मशहूर खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली की जन्मभूमि पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच दिवसीय मुकाबले की मेजबानी करेगी.

वैसे मध्यप्रदेश के इस शहर में दोनों टीमों के बीच 28 साल के लम्बे अंतराल के बाद दूसरी बार भिड़ंत होगी. हालांकि, इस मुकाबले के दौरान खेल का फॉर्मेट बदला होगा और स्टेडियम भी अलग होगा. भारत और न्यूजीलैंड का इंदौर में एक ही बार आमना-सामना हुआ है. यह भिड़ंत नेहरू स्टेडियम में 15 दिसंबर 1988 को खेले गए एकदिवसीय मैच में हुई, जब दिलीप वेंगसरकर की कप्तानी में मेजबान टीम इंडिया ने जॉन राइट की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम को 53 रन से हराया था.

नेहरू स्टेडियम की हालत खराब होने के कारण इसमें साल 2001 में अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन बंद कर दिया गया था. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय मुकाबले एमपीसीए के होलकर स्टेडियम में खेले जाने लगे.

Advertisement
Advertisement