Tilak Varma team india Batting Position No. 4: भारतीय टीम के लिए वेस्टइंडीज दौरा मिला-जुला रहा है. हाल ही में खत्म हुए इस दौरे पर भारतीय टीम ने 2 टेस्ट की सीरीज 1-0 से जीती. इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया. मगर 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम को 2-3 से हार झेलनी पड़ी.
इसी हार के साथ टीम इंडिया ने दौरा खत्म किया. मगर इस दौरे पर भारतीय टीम के लिए एक बात जो सबसे अच्छी रही है, वो मिडिल ऑर्डर में नंबर-4 के बल्लेबाज की है. दरअसल, 20 साल के तिलक वर्मा ने इस दौरे पर टी20 मैच के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया और धमाल मचा दिया. उन्होंने मिडिल ऑर्डर में आकर तेज तर्रार पारियां खेली और टीम को जीत दिलाई.
वेस्टइंडीज में धमाल मचा चुके तिलक
टी20 सीरीज के 4 मैचों में तिलक ने नंबर-4 पर बैटिंग की. जबकि एक मैच में नंबर-3 पर उतरे थे. तिलक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 मैचों में 57 की ऐवरेज से 173 रन बनाए. इस तरह उन्होंने भारतीय मैनेजमेंट का सिरदर्द थोड़ा कम किया. यानी अब टीम मैनेजमेंट वनडे में भी तिलक को मिडिल ऑर्डर में, खासकर नंबर-4 पर आजमाने का ऑप्शन मिल गया है.
भारतीय टीम को अक्टूबर-नवंबर में अपने ही घर में वनडे वर्ल्ड कप खेलना है. मगर इससे ठीक पहले वनडे फॉर्मेट में एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलना है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट के पास तिलक वर्मा को वनडे में भी आजमाने का सुनहरा मौका है.
श्रेयस की दमदार वापसी पर टिकी निगाहें
यदि तिलक वर्मा फेल भी होते हैं तो घबराने की बात नहीं रहेगी, क्योंकि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल चोट से ठीक होकर एशिया कप से ही वापसी भी करने वाले हैं. साथ ही नंबर-4 के लिए संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव पर भी दाव लगाया जा सकता है. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट के पास विकल्प तो काफी हैं, पर परफेक्ट ऑप्शन अब भी नहीं मिला है.
श्रेयस अय्यर ने पिछले कुछ समय में चौथे नंबर पर खेलते हुए दमदार प्रदर्शन किया है, लेकिन वे अभी चोट के कारण टीम से बाहर हैं. माना जा रहा है कि वो अगस्त-सितंबर में होने वाले एशिया कप से वापसी कर सकते हैं. श्रेयस ने नंबर चार पर बैटिंग करते हुए 20 मैच खेले, जिसमें 47.35 की औसत से 805 रन बनाए. उनके नाम दो शतक और पांच अर्धशतक रहे.
अश्विन भी कर चुके हैं तिलक की पैरवी
यदि तिलक वनडे में भी खुद को साबित करते हैं तो वर्ल्ड कप में भी उनकी जगह पक्की हो सकती है. वो वर्ल्ड कप में मिडिल ऑर्डर में आकर विपक्षी गेंदबाजों की धुलाई करते दिख सकते हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक ने लिस्ट-ए क्रिकेट के 25 मैचों में 1236 रन बनाए हैं.
भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी कहा है कि तिलक को वर्ल्ड कप की टीम में शामिल करना चाहिए, क्योंकि बाएं हाथ का ये बल्लेबाज भारतीय टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकता है.
एक्सपेरिमेंट के लिए अब ज्यादा मौके नहीं
एशिया कप का आगाज 30 अगस्त को होगा. इस बार एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा. भारतीय टीम को ग्रुप स्टेज में 2 मैच खेलने हैं. यदि टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो वह कुल 6 मैच खेल लेगी. इसके बाद उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खेलना है. ऐसे में बीसीसीआई को अपनी परफेक्ट टीम चुनने के लिए एक्सपेरिमेंट करने के ज्यादा मौके नहीं रहेंगे.
कप्तान रोहित भी मान चुके नंबर-4 की समस्या
वनडे वर्ल्ड कप इस साल 5 अक्टूबर से भारत में ही खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस संकट को स्वीकार किया है. उन्होंने हाल ही में मुंबई के एक इवेंट में कहा कि वनडे में चौथे नंबर पर युवराज सिंह के संन्यास के बाद से कोई बल्लेबाज जम नहीं पाया है. इसके लिए टीम को काफी जूझना पड़ रहा है.
भारत ने हालिया समय में चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, ईशान किशन को आजमाया है, लेकिन कोई कामयाब नहीं रहा है. अभी भी तय नहीं है कि वर्ल्ड कप और इससे पहले एशिया कप में कौनसे खिलाड़ी को नंबर-4 पर बैटिंग में उतारा जाएगा.