South Africa vs India 3rd T20I Highlights: तिलक वर्मा 13 नवंबर को सेंचुरियन T20 में एक अलग ही रंग में थे. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में धुआंधार शतक जड़ दिया. इसके बाद तो उनको जश्न देखने लायक था, वह हवा में उछल गए और टीम इंडिया के डगआउट की ओर फ्लाइंग किस दी.
तिलक ने सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में 51 गेंदों में शतक जमाया और भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बनाए. इस शतक के साथ उन्होंने एक महारिकॉर्ड भी अपने नाम किया. वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ने वाले सबसे यंग खिलाड़ी बन गए. उन्होंने रैना द्वारा बनाए गए 14 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. तब रैना ने 23 साल और 156 दिन की उम्र में शतक जड़ा था.
वहीं 22 वर्षीय तिलक वर्मा यशस्वी जायसवाल के बाद टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. इस स्टार बल्लेबाज ने इस फॉर्मेट के अपने 19वें मैच में अपना पहला शतक बनाया.
तिलक वर्मा ने 107 रन बनाकर नाबाद रहते हुए आठ चौके और सात छक्के लगाए. कुल मिलाकर तिलक की बल्लेबाजी में मेच्योरिटी दिखी, जिससे भारत ने साउथ अफ्रीका में टी20 मैच में अपना अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. तिलक के अलावा अभिषेक शर्मा ने भारत की ओर से इस मुकाबले में 25 गेंदों पर 50 रनों की तूफानी पारी खेली.
देखें तिलक वर्मा के जश्न का वीडियो
Thunderstruck ❌
— JioCinema (@JioCinema) November 13, 2024
Tilak-struck 💯
A superb maiden century for the stylish #TeamIndia southpaw! 🙌
Catch LIVE action from the 3rd #SAvIND T20I on #JioCinema, #Sports18, and #ColorsCineplex! 👈#JioCinemaSports #TilakVarma pic.twitter.com/L7MEfEPyY8
वहीं अफ्रीका के लिए मार्को जानसेन ने 17 गेंदों पर सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली. जानसेन 16 गेंदों पर सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले अफ्रीका के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं. अफ्रीका के लिए सबसे तेज फिफ्टी क्विंटन डिकॉक ने 15 गेंदों पर जमाई थी. यह फिफ्टी वेस्टइंडीज के खिलाफ मार्च 2023 में सेंचुरियन में ही आई थी. मौजूदा मैच में हेनरिक क्लासेन ने 22 गेंदों पर 41 रन बनाए.
भारतीय टीम की ओर से अर्शदीप सिंह ने 3 और वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए. जबकि हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल ने 1-1 सफलता हासिल की. वरुण ने 4 ओवर में 54 तो पंड्या ने 50 रन लुटवा दिए.
'प्लेयर ऑफ द मैच' तिलक ने अपनी इस पारी को लेकर कहा कि वह काफी समय से शतक का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने कहा- इंजरी से वापसी करने के बाद यह यह शानदार अहसास है. उन्होंने विकेट डबल पेस वाला था और शुरुआत में चुनौतीपूर्ण था. हालांकि कुछ समय बाद यह ठीक हो गया.
भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
यशस्वी जायसवाल - 21 वर्ष, 279 दिन, एशियन गेम्स, 2023 में नेपाल के विरुद्ध
तिलक वर्मा - 22 वर्ष, 2024 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध
शुभमन गिल - 23 वर्ष, 146 दिन, 2023 में अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के विरुद्ध
सुरेश रैना - 23 वर्ष, 156 दिन, साउथ अफ्रीका के विरुद्ध वेस्टइंडीज में 2010 में
साउथ अफ्रीका के लिए सबसे तेज टी20आई अर्धशतक (गेंदों का सामना)
15 क्विंटन डी कॉक बनाम वेस्टइंडीज सेंचुरियन 2023
16 मार्को जानसेन बनाम भारत सेंचुरियन 2024
17 क्विंटन डी कॉक बनाम इंग्लैंड डरबन 2020
19 ट्रिस्टन स्टब्स बनाम इंग्लैंड ब्रिस्टल 2022
भारत के खिलाफ सबसे तेज टी20आई अर्धशतक (गेंदों का सामना)
16 मार्को जानसेन सेंचुरियन 2024
19 कैमरून ग्रीन हैदराबाद 2022
20 जॉनसन चार्ल्स लॉडरहिल 2016
20 दासुन शनाका पुणे 2023
द्विपक्षीय टी20आई सीरीज में भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट
10 वरुण चक्रवर्ती बनाम साउथ अफ्रीका 2024 (3*)
9 रविचंद्रन अश्विन बनाम श्रीलंका 2016 (3 मैच)
9 रवि बिश्नोई बनाम ऑस्ट्रेलिया 2023 (5)