Tilak Varma Retired Out controversy: मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का मैच नंबर 16 खेला गया. इस मैच के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रन चेज करते हुए सात गेंद शेष रहते ही मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट करने का फैसला किया. खास बात यह रही कि जब स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा की इस अजीबोगरीब तरीके से आउट करने का फैसला किया गया तो मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या दूसरे छोर पर जमे हुए थे.
मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार (4 अप्रैल) को आईपीएल 2025 के मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रन चेज में सात गेंद शेष रहते तिलक वर्मा को रिटायर आउट करने का फैसला किया. तिलक उस समय 23 गेंदों पर 25 रन बनाकर टिके हुए थे.
Batting at 25 off 23 in the run chase, #TilakVarma retired himself out to make way for Mitchell Santner! 🤯
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 4, 2025
Only the 4th time a batter has retired out in the IPL!
Watch LIVE action ➡ https://t.co/nH2UGjQY0t #IPLonJioStar 👉 #LSGvMI, LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1… pic.twitter.com/NJ0C0F8MvL
अब अगर तिलक वर्मा के हिसाब से देखा जाए तो उनकी प्रतिभा से यह आंकड़ा एकदम मेल नहीं खाता है. अपनी इस कछुआ स्पीड वाली पारी के दौरान तिलक ने केवल 2 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 108.69 का रहा. जबकि तिलक का ओवरऑल आईपीएल का स्ट्राइक रेट 143.13 का है. ऐसे में किसी को भी यह समझ नहीं आ रहा था कि आखिर तिलक इतना स्लो बल्लेबाजी क्यों कर रहे हैं.
इसी बीच शार्दुल ठाकुर ने 19वें ओवर में लखनऊ की टीम की ओर गेंदबाजी की कमान संभाली. शार्दुल ठाकुर ने 19वां महत्वपूर्ण ओवर फेंका, जिसने मैच के रिजल्ट पर सबसे बड़ा असर डाला. उस समय मुंबई इंडियंस को अंतिम दो ओवर्स में जीत के लिए 29 रन चाहिए थे, कप्तान हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा क्रीज पर थे. ठाकुर के ओवर (6 गेंदों) में केवल सात रन बने, जिसमें अंतिम गेंद पर डबल रन आया.
यह भी पढ़ें: शार्दुल ठाकुर की 6 गेंद जहां LSG ने MI से छीना मैच, तिलक भी छोड़ गए मैदान... आवेश ने किया अंतिम प्रहार
शार्दुल ठाकुर के ओवर की अंतिम गेंद से ठीक पहले ही अचानक ही तिलक मैदान से बाहर चले (रिटायर्ड आउट होकर) गए, इसके बाद उनकी जगह बल्लेबाजी करने मिचेल सेंटनर आए. उस समय MI को 7 गेंदों पर 24 रन चाहिए थे, लेकिन आवेश खान ने अंतिम ओवर में 22 रनों का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए LSG के लिए मैच जिता दिया.
पंड्या-जयवर्द्धने ने बताई तिलक के रिटायर्ड आउट की वजह
लखनऊ से हार के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा- यह बात एकदम क्लियर थी कि कि हमें कुछ हिट की जरूरत थी और वह नहीं मिल रहे थे, क्रिकेट में, एक ऐसा दिन आता है जब आप वाकई में कोशिश करते हैं लेकिन ऐसा नहीं होता, मुझे लगता है कि यह निर्णय खुद ही बताता है कि हमने ऐसा क्यों किया.
वहीं मुंबई टीम के कोच महेला जयवर्द्धने ने भी तिलक वर्मा के रिटायर्ड आउट होने पर बात की. महेला ने कहा- मैंने आखिरी कुछ ओवरों तक इंतजार किया, क्योंकि उसने वहां कुछ समय बिताया था, इसलिए उसे उस हिट को हासिल करने में सक्षम होना चाहिए था, लेकिन मुझे लगा कि अंत में मुझे बस एक नए खिलाड़ी की जरूरत थी, और तिलक स्ट्रगल कर रहे थे. जयवर्धने ने माना कि वर्मा को खेल से बाहर करना अच्छा नहीं था, हालांकि, उन्होंने इसका बचाव करते हुए कहा कि यह एक 'टैक्टियल डिसीजन' था. आउट होने के बाद डगआउट में बैठे सूर्यकुमार यादव भी महेला के फैसले से हैरान नजर आए. वहीं हरभजन सिंह, हनुमा विहारी और कुछ अन्य क्रिकेटर्स ने भी सवाल उठाए.
Retiring Tilak for Santer was a mistake in my opinion . Is Santner a better hitter than Tilak ? If it was for Pollard or some other accomplished hitter I would have understood . But Don’t agree with this . Come on @mipaltan
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) April 4, 2025
Tilak Verma retired out for santner???
— Hanuma vihari (@Hanumavihari) April 4, 2025
Make me make sense!!!
Hardik struggled vs GT never was retired out! Why tilak then?
आईपीएल में रिटायर्ड आउट होने वाले खिलाड़ी (IPL retired out Players list)
रविचंद्रन अश्विन, बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स , वानखेड़े, 2022
अथर्व तायडे, बनाम दिल्ली कैपिटल्स, धर्मशाला, 2023
साई सुदर्शन, बनाम मुंबई इंडियंस, अहमदाबाद, 2023
तिलक वर्मा, बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, लखनऊ, 2025*
लखनऊ बनाम मुंबई आईपीएल मुकाबले में क्या हुआ?
इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 12 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए, एलएसजी ने सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श (31 गेंदों पर 60) और एडेन मार्करम (38 गेंदों पर 53) के अर्धशतकों की मदद से 203/8 रन बनाए. वहीं मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या (5/36) ने टी20 क्रिकेट में अपना पहला पांच विकेट हॉल कम्पलीट किया.
इसके बाद सूर्यकुमार यादव के 43 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 67 रन की पारी के बावजूद मुंबई की टीम पांच विकेट पर 191 रन ही बना सकी. लखनऊ की टीम की ओर से एलएसजी के लिए शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप , आवेश खान और दिग्वेश राठी ने एक-एक विकेट लिया. वहीं मुंबई इंडियंस कप्तान रोहित शर्मा नेट पर अभ्यास के दौरान घुटने में चोट लगने के कारण मैच से बाहर हो गए.