scorecardresearch
 

वनडे मैचों में 10 हजार रन और सौ विकेट का डबल पूरा करने वाले पांचवे क्रिकेटर बने दिलशान

श्रीलंका के आक्रामक ओपनर बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने पाकिस्तान के खिलाफ हंबनटोटा में चल रहे वनडे इंटरनेशनल मैच में अपनी 62 रनों की पारी के दौरान वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन भी पूरे कर लिए. इसके साथ ही दिलशान  वनडे मैचों में 10,000 रन और 100 विकेट लेने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं

Advertisement
X
श्रीलंकाई बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान
श्रीलंकाई बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान

श्रीलंका के आक्रामक ओपनर बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने पाकिस्तान के खिलाफ हंबनटोटा में चल रहे वनडे इंटरनेशनल मैच में अपनी 62 रनों की पारी के दौरान वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन भी पूरे कर लिए. इसके साथ ही दिलशान वनडे मैचों में 10,000 रन और 100 विकेट लेने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं. यह बात अलग है कि सबसे तेज 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिसे दिलशान तोड़ नहीं पाए.

Advertisement

सचिन के नाम है रिकॉर्ड
दिलशान ने अब तक 319 मैचों की 293 पारियों में कुल 10,007 रन बनाए हैं. आपको बता दें कि वनडे मैचों में सबसे कम पारियों में 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर ने अपने 10 हजार रन पूरे करने के लिये केवल 259 पारियां खेली थी.

टॉप पर हैं सचिन
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 या इससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में भारत के सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 18,426 बनाए हैं जबकि 14,234 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं श्रीलंका के कुमार संगकारा, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने 13,704 बनाए हैं, श्रीलंका के पूर्व ओपनर सनथ जयसूर्या ने कुल 13,430 रन, जबकि लंकाई मिडिल ऑर्डर की जान रहे पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने वनडे में 12,650 रन बनाए हैं. इनके बाद नंबर आता है पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक का जिन्होंने वनडे में 11,739 रन बनाए हैं, इस लिस्ट में अगला नाम है साउथ अफ्रीका के महान ऑलराउंडर रहे जैक कैलिस का जिन्होंने वनडे में कुल 11,579 रन किए हैं. बंगाल टाइगर और दादा जैसे उपनामों से पहचाने जाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली 11,363 रनों के साथ इस लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं. इंडियन बैटिंग की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ ने वनडे में 10,889 रन बनाए हैं. उनके बाद नंबर आता है सर्वकालिक बल्लेबाजों में महानतम माने जाने वाले वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा का जिन्होंने 10,405 रन और फिर लंका के आक्रामक बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान हैं जिन्होंने 10,007 रन बनाए हैं.

Advertisement

डबल भी पूरा किया दिलशान ने
वनडे में 10,000 रन पूरे करते ही दिलशान ने एक अनोखा डबल भी पूरा किया. वह वनडे मैचों में 10,000 रन और 100 विकेट लेने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गये हैं. उनसे पहले तेंदुलकर, जयसूर्या, गांगुली और कैलिस ने यह उपलब्धि हासिल की थी. कामचलाऊ स्पिन गेंदबाजी करने वाले दिलशान के नाम पर वनडे में 104 विकेट दर्ज हैं.

-इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement