scorecardresearch
 

Video: टीम इंडिया के साथ बेईमानी, रन आउट थे कंगारू कप्तान, थर्ड अंपायर के फैसले पर सवाल

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 54वें ओवर में कंगारू कप्तान टिम पेन रन आउट थे, लेकिन थर्ड अंपायर पॉल विल्सन ने बल्लेबाज को नॉट आउट दे दिया. थर्ड अंपायर के इस फैसले के बाद वर्ल्ड क्रिकेट के तमाम दिग्गज और फैंस हैरान हैं. सोशल मीडिया पर इस विवादित फैसले की खूब आलोचना हो रही है. 

Advertisement
X
India vs Australia
India vs Australia
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 54वें ओवर में रन आउट थे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन
  • थर्ड अंपायर ने कंगारू कप्तान टिम पेन को दिया नॉट आउट
  • महान स्पिनर शेन वॉर्न ने भी माना रन आउट थे टिम पेन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के रन आउट पर थर्ड अंपायर के फैसले से सभी हैरान हैं. दरअसल,  ऑस्ट्रेलियाई पारी के 54वें ओवर में कंगारू कप्तान टिम पेन रन आउट थे, लेकिन थर्ड अंपायर पॉल विल्सन ने बल्लेबाज को नॉट आउट दे दिया.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

थर्ड अंपायर के इस फैसले के बाद वर्ल्ड क्रिकेट के तमाम दिग्गज और फैंस हैरान हैं. सोशल मीडिया पर इस विवादित फैसले की खूब आलोचना हो रही है. 54वें ओवर में अश्विन की गेंद पर टिम पेन ने शॉट खेला. इस दौरान कैमरन ग्रीन और टिम पेन के बीच तालमेल की कमी हुई. टिम पेन के क्रीज पर पहुंचने से पहले ही विकेटकीपर ऋषभ पंत ने उन्हें रन आउट कर दिया था.

भारतीय टीम ने रन आउट के लिए अपील भी की, लेकिन मैदानी अंपायर ने फैसले को  थर्ड अंपायर पॉल विल्सन को सौंप दिया. कई बार वीडियो रिप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर विल्सन ने टिम पेन को नॉट आउट करार दिया.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया की विध्वंसक गेंदबाजी और 195 पर ढेर हो गया ऑस्ट्रेलिया, ये था बड़ा टर्निंग प्वाइंट

Advertisement

थर्ड अंपायर पॉल विल्सन की तरफ से दिया गया ये फैसला अब विवादों में घिर गया है. ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर और कमेंटेटर शेन वॉर्न ने एक ट्वीट करते हुए इस फैसले को हैरानी भरा बताया है. शेन वॉर्न ने लिखा, 'बहुत हैरानी की बात है कि टिम पेन रन आउट के रिव्यू से बच गए. लेकिन मेरे हिसाब से वो आउट हो गए थे'. टिम पेन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

बता दें कि मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन भारत का पलड़ा भारी रहा. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के गेंदबाजों ने अपनी कातिलाना बॉलिंग से 195 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया. 

टीम इंडिया के लिए पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिये. रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट जबकि अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे मोहम्मद सिराज ने दो विकेट झटके. रवींद्र जडेजा के खाते में एक विकेट आया.  इसके बाद भारत ने अपनी पहली पारी में 1 विकेट गंवाकर 36 रन बनाए हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक शुभमन गिल (28) और चेतेश्वर पुजारा (7) क्रीज पर मौजूद थे. 

Advertisement
Advertisement