scorecardresearch
 

Tim Paine Ind Vs Aus: ‘स्वार्थी थे इंडियन प्लेयर्स, चिप्स के लिए सीरीज़ रिस्क में डाल दी’, टिम पेन ने सुनाया किस्सा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज़ के कई किस्से फेमस हुए. इन्हीं में से एक किस्सा टिम पेन ने हाल ही में रिलीज़ हुए एक शो में सुनाया है, जिसमें वह भारतीय प्लेयर्स को स्वार्थी बता रहे हैं.

Advertisement
X
Tim Paine (Getty Images)
Tim Paine (Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ को लेकर आया है शो
  • टिम पेन ने भारतीय प्लेयर्स को स्वार्थी कहा

साल 2020-21 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus) में जो ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़ जीती, उसकी मिसाल हर जगह दी जाती है. हाल ही में इस सीरीज़ को लेकर एक वेब-शो आया है, जिसमें पीछे की कहानी बताई गई है. इन्हीं में एक किस्सा है जो तब के ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने बताया है. टिम पेन का कहना है कि टीम इंडिया के कुछ प्लेयर्स काफी स्वार्थी थे, जिन्होंने पूरी सीरीज़ को खतरे में डाल दिया था.

दरअसल, सोशल मीडिया पर उस सीरीज़ के दौरान का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी मौजूद थे. ये सभी एक रेस्तरां में बैठे थे, जहां मस्ती-मज़ाक का सिलसिला जारी था. 

Advertisement

इसी वीडियो को लेकर टिम पेन ने इस शो में बात की, उन्होंने कहा कि वो चार-पांच लोग पूरी टेस्ट सीरीज़ को रिस्क पर डाल रहे थे. किस लिए? सिर्फ कुछ चिप्स और मस्ती-मज़ाक के लिए. मुझे लगा कि वो लोग काफी स्वार्थी थे. 

पैट कमिंस ने भी की थी आलोचना

टिम पेन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा कप्तान पैट कमिंस ने भी कहा कि हम लोग उन्हें (भारतीय प्लेयर्स) को देखकर काफी परेशान थे. पैट ने कहा कि इससे कुछ लड़कों को बहुत परेशानी हुई, खासकर उन्हें जो क्रिसमस भी अपने परिवार के बिना मना रहे थे. ऐसे में जब कुछ लोग बाहर मस्ती कर रहे हैं और नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं तब हमें दुख हुआ.

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2020-21 में खेली गई टेस्ट सीरीज़ को काफी ऐतिहासिक माना जाता है. टीम इंडिया पहले टेस्ट में सिर्फ 36 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी और बुरी तरह मैच हारी थी. 

उसके बाद टीम इंडिया ने सीरीज़ में ज़बरदस्त वापसी की और 2-1 से सीरीज़ को जीत लिया. इस दौरान कई खिलाड़ी चोटिल हुए, युवा खिलाड़ी मैदान पर आए और हर मिथ को तोड़ते हुए टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात दे दी. 

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement