ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने ड्रॉ हुए तीसरे टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत के गार्ड के निशान को घिसकर मिटाने के आरोपों का सामना करने वाले स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का मंगलवार को बचाव किया है. उन्होंने कहा कि अगर कुछ गलत हुआ था तो भारतीय टीम इस मुद्दे को उठाती.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्मिथ को सोमवार को पहले सत्र के ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान बल्लेबाज के गार्ड के निशान को पैर से घिसते देखा गया. पंत ने 97 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिससे एक समय भारत की जीत की उम्मीद बंध गई थी जो 407 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहा था. अंत में टेस्ट ड्रॉ रहा.
Tried all tricks including Steve Smith trying to remove Pant's batting guard marks from the crease. Par kuch kaam na aaya. Khaaya peeya kuch nahi, glass toda barana.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 11, 2021
But I am so so proud of the effort of the Indian team today. Seena chonda ho gaya yaar. pic.twitter.com/IfttxRXHeM
पेन ने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैंने इस बारे में स्टीव से बात की और मुझे पता है कि जिस तरह चीजों को दिखाया गया उससे वह काफी निराश था. और अगर आप स्टीव स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए देखो तो वह प्रत्येक मैच में दिन में पांच या छह बार ऐसा करते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘वह हमेशा बल्लेबाजी क्रीज पर खड़ा होते हैं, शैडो (छद्म) बल्लेबाजी करता है, हमें पता है कि स्टीव स्मिथ इस तरह की चीजें करते हैं, इसमें से एक क्रीज पर निशान बनाना भी है.’
पेन ने कहा कि अगर स्मिथ गार्ड के निशान को बदलते तो भारतीय टीम इस मुद्दे को उठाती. उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर वह (स्मिथ) गार्ड के निशान को नहीं बदल रहे थे और कल्पना कीजिए कि अगर वह ऐसा कर रहे होते तो फिर भारतीय खिलाड़ी उस समय इसे तूल जरूर देते.’
This is very very poor from Steve smith !! https://t.co/UwUz7zrdzx
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) January 11, 2021
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘लेकिन मैंने स्टीव के साथ खेले मुकाबलों के दौरान उसको टेस्ट मैचों और शील्ड मैचों के दौरान कई बार ऐसा करते हुए देखा है, जब वह मैदान पर होते हैं तो वह बल्लेबाज के स्थान पर जाना पसंद करते हैं और कल्पना करते हैं कि वह कैसे खेलेंगे.’ स्मिथ का वीडियो सामने आने के बाद इस बल्लेबाज को सोशल मीडिया पर प्रशंसकों और भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की आलोचना का सामना करना पड़ा था.
स्मिथ इससे पहले 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में तीसरे टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में शामिल रहे थे. इसके बाद स्मिथ और तत्कालीन उपकप्तान डेविड वॉर्नर को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से 12 महीने के लिए प्रतिबंधित किया गया था. स्मिथ की जगह पेन को ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान सौंपी गई थी.