scorecardresearch
 

इंग्लैंड के ओपनर ने PAK गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए... लेकिन बेनतीजा रहा मैच

मेजबान इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी-20 सीरीज शुरू हो गई है. शुक्रवार को तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया, लेकिन यह मैच बेनतीजा रहा.

Advertisement
X
Tom Banton cracks a six over long-on. (Getty)
Tom Banton cracks a six over long-on. (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज
  • बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया मैच
  • मैनचेस्टर में टॉम बेंटन ने खेली तूफानी पारी

मेजबान इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी-20 सीरीज शुरू हो गई है. शुक्रवार को तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया, लेकिन यह मुकाबला बेनतीजा रहा. एक बार फिर बारिश वजह बनी और 16.1 ओवरों के बाद मैच आगे नहीं खेल जा सका. टेस्ट सीरीज में भी बारिश से बार-बार बाधा पड़ी थी. इंग्लैंड ने 1-0 से सीरीज जीती थी.

Advertisement

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए उतारा. इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. विकटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरिस्टो (2) को इमाद वसीम ने अपना शिकार बनाया. 3 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद सलामी बल्लेबाज टॉम बेंटन ने अपने हाथ खोले और डेविड मलान (23) के साथ 71 रनों की जोरदार पार्टनरशिप की.

जोस बटलर और जेसन रॉय की गैरमौजूदगी का 21 साल के सलामी बल्लेबाज बेंटन ने खूब फायदा उठाया और टी-20 इंटरनेशनल में अपना पहला अर्धशतक जड़ दिया. बेंटन ने अपनी तूफानी पारी के दौरान 42 गेंदों में 71 रन बनाए, जिसमें उनके 5 छक्के और 4 चौके शामिल रहे. 

बेंटन जब आउट हुए, तब इंग्लैंड के स्कोर 12.3 ओवरों में 109 रन था. इसके बाद पाकिस्तान ने मैच में वापसी की और बारिश से खेल रुकने के समय 17वें ओवर में इंग्लैड के 131 रनों पर 8 विकेट निकाल लिये थे. 

Advertisement

इमाद वसीम के अलावा लेग स्पिनर शादाब खान ने भी 2 विकेट चटकाए. एक विकेट इफ्तिखार अहमद को मिला, जबकि डेविड मलान रन आउट हुए थे. आखिरकार दोबारा मैच शुरू नहीं हो पाया. अब सीरीज का दूसरा मैच 30 अगस्त को यहीं मैनचेस्टर में खेला जाएगा.

 


 

Advertisement
Advertisement